-
बॉलीवुड की कुछ ऐक्ट्रेसेस ने अपनी दोस्तों के पति को ही अपना पति बना लिया। दोस्ती में धोखा कर ये एक्ट्रेसेस अब अपनी दोस्त की सौतन बन चुकी हैं। अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और श्रीदेवी (Shri Devi) ही नहीं बल्कि गौतमी (Gautami) और सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। तो चलिए जाने सहेली से सौतन बनी इन एक्ट्रेसेस के बारे में।
-
अमृता अरोड़ा पर सहेली से सौतन बनने का इल्जाम लग चुका है। बसे बसाए घर को तोड़ कर अमृता पर अपनी दोस्त निशा राणा के पति को हथियाने का आरोप लगा है। रियल स्टेट बिजनेसमैन शकील लद्दाक से जब अमृता मिली तो वह अपनी दोस्त निशा के जरिये मिली थीं। धीरे-धीरे अमृता और शकील करीब आते गए और निशा साइड लाइन हो गईं। बाद में अमृता और शकील ने शादी भी कर ली। निशा ने अमृता के लिए कहा था कि वह पहले उनके कपड़े और दूसरे सामान इस्तेमाल करती थीं। बाद में उनका पति भी चुरा लिया।
-
फेमस टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर हिमेश रेशमिया की दूसरी वाइफ हैं। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। सोनिया कपूर हिमेश की पहली पत्नी कोमल की बेस्ट फ्रेंड थी और हिमेश से उन्हीं के जरिये मिली थीं। लेकिन ये मिलन ऐसा हुआ कि हिमेश ने अपनी 22 साल की शादी तोड़ कर सोनिया से शादी कर ली।
-
साउथ के सुपरस्टार कमल हासल ने पहली पत्नी वाणी गणपति को धोखा देकर एक्ट्रेस सारिका से शादी की थी और सारिका की दोस्त गौतमी ने उन्हें धोख दे कर उनके पति को हथिया लिया। गौतमी और कमल लिव इन में रह चुके है। गौतमी कभी सारिका की दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन कमल हासन और गौतमी के बीच नज़दीकियां बढ़ी तो सारिका को कमल से तलाक लेना पड़ा। गौतमी 10 साल तक कमल हासन की लिव-इन पार्टनर बनकर रहीं। 2016 में दोनों अलग हो गए।
-
बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना एक सफल बिजनेस वुमन और प्रोड्यूसर भी थीं। श्रीदेवी से उनके साथ दोस्ती भी थी, लेकिन श्रीदेवी बोनी कपूर के करीब आ गईं। हालांकि मोना और मिथुन चक्रवर्ती को यकीन दिलाने के एक बार श्रीदेवी ने बोनी को राखी तक बांध दी थी, लेकिन अंत में प्यार छुप नहीं पाया और दोनों ने शादी कर ली। (All Photos: Social Media)