-

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) को निरहुआ (Nirhua) नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में वह आजमगढ़ सीट से जीतकर बीजेपी सांसद (Dinesh Lal Yadav BJP PM) बने हैं। आज निरहुआ की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें निरहुआ नाम की वजह से ही काफी परेशानी होने लगी थी।
-
निरहुआ ने एक बार कपिल शर्मा के शो पर अपने नाम से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था और बताया था कि कैसे लोगों को उनका नाम लेने में परेशानी आती थी।
-
निरहुआ ने बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी और कोरियोग्राफर डांस मूव्स सीखा रहे थे।
-
कोरियोग्राफर ने मुझे बुलाना चाहा लेकिन वह मेरा नाम नहीं ले सके और उन्होंने निरहुआ की जगह मुझे निरूही कहकर बुलाया। फिर मैंने उन्हें अपना सही नाम बताया। (यह भी पढ़ें: ‘निरहुआ को मिलना चाहिए ऑस्कर..’, जानिए ऐसा क्यों सोचती हैं आम्रपाली दुबे)
-
निरहुआ ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं एक बार दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था।
-
इस कार्यक्रम में होस्ट ने भी मेरा नाम गलत लिया और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जगह नेहरूआ कहकर स्वागत किया। (यह भी पढ़ें: रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच अनबन से परेशान हो जाते थे डायरेक्टर, निरहुआ की लगाते थे यह ड्यूटी)
-
निरहुआ ने बताया कि उन्हें अपने इस नाम की वजह से कई बार परेशानी हुई है क्योंकि कई लोग ऐसे मिलते हैं जो सही ढंग से मेरा नाम नहीं ले पाते हैं। फिर उन्हें समझाना पड़ता है कि मेरा नाम निरहुआ है। (All Photos: Dinesh Lal Yadav Instagram)