-
Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेसेस (Bhojpuri Top Actresses) में शामिल है। वह अपनी फिल्मों के अलावा भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार यह अफवाहें उड़ी हैं कि दोनों एक-दूसरे संग रिलेशनशिप (Amrapali and Nirhua Relationship) में हैं। (Photo: Amrapali Dubey Instagram)
-
हालांकि अब आम्रपाली ने बताया है कि निरहुआ नहीं बल्कि उनका क्रश कोई और हैं और काफी साल पहले ही वह उन पर दिल हार गई थीं। (Photo: Amrapali Dubey Instagram)
-
आम्रपाली दुबे का क्रश एक्टर सौरभ राज जैन हैं जो कई टीवी शो में काम कर चुके हैं और ‘रीमिक्स’ उनका सबसे चर्चित टीवी शो रहा है। (Photo: Sourabh Raaj Jain Instagram)
-
आम्रपाली के अनुसार सौरभ हमेशा से उनका क्रश रहे हैं और आज से नहीं, वह तब से आम्रपाली का क्रश हैं जब सौरभ ‘रीमिक्स’ टीवी शो में काम कर रहे थे। (Photo: Amrapali Dubey Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘निरहुआ को मिलना चाहिए ऑस्कर..’, जानिए ऐसा क्यों सोचती हैं आम्रपाली दुबे)
-
यह टीवी शो 2004 से 2006 तक आया था यानि की करीब 17-18 साल से आम्रपाली दुबे का क्रश सौरभ राज पर है। (Photo: Amrapali Dubey Instagram)
-
आम्रपाली ने सौरभ के साथ रीमिक्स करके इंस्टाग्राम पर रील भी बनाई है और दोनों ‘देखा एक ख्वाब’ गाने पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। (Photo: Amrapali Dubey Instagram) (यह भी पढ़ें: एटीट्यूड को जरूरी मानती हैं रानी चटर्जी, अच्छे रिलेशन के लिए ये फंडा अपनाती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस)
-
आम्रपाली का कहना है कि सौरभ की एक्टिंग और उनकी पर्सनैलिटी से वह काफी प्रभावित हैं। (Photo: Amrapali Dubey Instagram)