-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के बीच एक बार जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। घर में बिग-बी और जया नहीं थे और भाई-बहन का झगड़ा हो गया था। बात दोनों के बचपन की हैं, लेकिन इस झगड़े का अंत जहां हुआ वह बहुत ही हास्यास्पद था। तो चलिए आपको बताएं कि ये पूरा मामला था क्या?
-
अभिषेक बच्चन ने अपनी बचपन की घटना याद करते हुए सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि एक बार उनका श्वेता के साथ खूब झगड़ा हुआ था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-archana-puran-singh-was-pushed-into-the-pool-by-abhishek-bachchan-and-amitabh-bachchan-and-jaya-became-embarrassed/1706072/"> अभिषेक बच्चन ने जब पार्टी में अर्चना पूरन के साथ कर डाली थी एक हरकत, अमिताभ बच्चन और जया हो गए थे शर्मसार</a> )
-
-
अभिषेक ने बताया कि वह श्वेता को डराने के लिए बोल रहे थे कि वह उनके बाल काट देंगे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-and-aishwarya-rai-have-formed-their-gang-abhishek-bachchan-reveals-secret/1715721/"> जया बच्चन और एश्वर्या राय का है अपना गैंग, अभिषेक बच्चन ने बताया सास-बहू का सीक्रेट</a> )
-
श्वेता ने अभिषेक की बात पर बहुत गंभीरता नहीं ली और कहा कि, काट कर दिखाओ।
-
इतना सुनते ही अभिषेक बच्चन ने श्वेता के सिर के बीच से मुठ्ठी भर बाल काट दिए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhishek-bachchan-had-broken-the-illusion-of-being-a-star-after-seeing-amitabh-bachchan/1731121/"> अमिताभ बच्चन को देखते ही जब अभिषेक बच्चन का उतर गया था स्टार होने का नशा</a> )
-
इसके बाद जब जया घर आईं तो अभिषेक की जमकर पिटाई हुई। श्वेता भी इस इंटरव्यू में थी और उन्होंने बताया कि वह अपने बालों में ढेर सारा तेल लगा कर चिपकाती थीं और तब स्कूल जाती थीं। (All Photos: Social Media)