-
अमिताभ बच्चन सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने सबसे बुरे दिन की बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह खुद को दीवालिया घोषित नहीं करना चाहते थे। इसलिए वह हर तरह का काम करने को तैयार थे।
-
अमिताभ ने बताया था कि उनके पास फिल्में नहीं थीं और वह जिन हालात से गुजर रहे थे उसमें फ्लोर तक साफ करने के तैयार थे। इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन से अजय देवगन-ऐश्वर्या राय तक, ऐड की वजह से आए थे विवादों में, खूब हुए थे ट्रोल
-
अमिताभ ने बताया था कि वह यश चोपड़ा के पास फिल्म मांगने उनके घर गए थे, तब उन्हें फिल्म ”मोहब्बतें” मिली थी। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन इस शख्स की आज्ञा के बिना नहीं करते कोई फिल्म साइन, जानें किस पर है बिग बी को भरोसा
-
अमिताभ ने एबीसीएल के डूबने के बाद की बात करते हुए बताया था कि उसी दौरान उन्हें केबीसी होस्ट करने का ऑफर मिला था। लेकिन उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह इस ऑफर को स्वीकार करें।
-
इंटरव्यू में मौजूद श्वेता बच्चन ने बताया था कि अमिताभ ने अपने बच्चों को अपनी समस्याओं से अछूता रखा था। लेकिन अखबारों और स्कूल में बहुत सी बातें होती थीं और वह समस्याओं को समझ रहे थे। इसे भी पढ़ें- केबीसी में अमिताभ बच्चन पर चलता है इस शख्स का हुक्म, शाहरुख खान पर नहीं चला था जादू
-
श्वेता ने बताया था कि वो अपने पापा को केबीसी में काम करने देना नहीं चाहती थीं, क्योंकि उनको लगता था कि छोटा पर्दा उनके पापा के लिए नहीं
बना। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की लड़खड़ाती चुनावी पारी को जब जया बच्चन ने एक बात से जीत में बदल दिया था -
श्वेता का कहना था कि वह अपने पिता के स्टारडम को देखते हुए बड़ी हुई थीं और नहीं चाहती थीं कि उसमे कोई कमी आए। इसे भी पढ़ें-
-
हालांकि, अमिताभ ने केबीसी किया और उनके जीवन का सबसे बड़ा प्लेटफार्म ये प्रोग्राम शामिल हुआ। यह उनके कर्ज मुक्ति का बड़ा जरिया भी बना। Photos: Social Media