-
ऐश्वर्या राय ने जब अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की तो वह बॉलीवुड में अपने करियर के पीक पर थीं और बेटी आराध्या के जन्म के बाद तो उन्होंने लंबे समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। जया बच्चन ने भी बहू ऐश्वर्या राय को एक शानदार बहू और मां बताकर खूब तारीफ की थी।
-
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने अपनी मर्जी से फिल्मों से ब्रेक लेकर बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन ऐश के पास तब नौकरों की फौज नहीं थी।
-
साल 2018 में वोग इंडिया मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि लोगों को लगता होगा कि आराध्या की परवरिश नौकरों-चाकरों की बदौलत हुई होगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
-
ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास मदद करने के लिए लोग नहीं थे।
-
ऐश ने बताया था कि केवल एक नैनी थी जो उनके सहयोग के लिए थी।
-
वह आराध्या के साथ पूरा वक्त खुद गुजारती थीं और उसकी परवरिश की हर जिम्मेदारी वह खुद उठाई थीं।
-
ऐश ने कहा था कि जब वह लोगों के कमेंट्स पढ़ती है कि उनके पास नौकरों की फौज होगी और वही बेटी की परवरिश की होगी तो उन्हें बहुत अजीब लगता है।
-
ऐश का कहना था कि हालांकि वह लोगों की सोच को समझती हैं लेकिन, वह भी एक मां और बीवी हैं। जिसका काम कभी नहीं खत्म होता।
-
जया ने भी बताया था कि ऐश्वर्या बेटी के सारे काम खुद करती हैं। वो मेड या नैनी के भरोसे आराध्या के काम को नहीं छोड़ती हैं। ऐश्वर्या के जैसा आराध्या का ध्यान कोई नहीं रख सकता है। Photos: Social Media