-
सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बहुत संघर्ष और मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। बॉलीवुड के वह पहले सुपरस्टार थे। पंजाब के अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना (Jatin Khanna) था। फिल्मी दुनिया में वह ‘काका’ (Kaka) के नाम से भी जाने जाते थे। अपनी फिल्मों से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले राजेश खन्ना का 18 जुलाई 2012 में निधन हो गया था, लेकिन इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि काका को अपनी मौत का अहसास हो गया था और मरने से ठीक पहले उन्होंने कुछ कहा था। ये बात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताई थी।
-
राजेश खन्ना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चेतन आंनद की फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी। ये फिल्म साल 1966 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म से उनके करियर को कुछ फायदा नहीं हुआ।
-
कुछ साल बाद 1969 में शक्ति सामंत की फिल्म ‘अराधना’ राजेश खन्ना के करियर का टर्निंग प्वाइंट लेकर कर आई थी। इस फिल्म से ही राजेश खन्ना एक सफल अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में जगह बना पाए थे।
-
फिल्म ‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना बॉलीवुड में रोमांटिक एक्टर के रूप में फेमस हो गए। इसके बाद राजेश खन्ना ऐसे पहले स्टार बने जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में दीं।
-
बता दें कि राजेश खन्ना ने फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी कदम रखा था। कांग्रेस के साथ राजेश लंबे समय तक जुड़े रहे थे।
-
राजेश खन्ना का स्टारडम 1983 के बाद से गिरने लगा था। फिल्मी करियर के साथ ही उनकी निजी जिंदगी में भी काफी उतार देखने को मिला था।
-
इसी बीच राजेश खन्ना कैंसर की चपेट में भी आ गए थे। वह बीमारी के साथ-साथ अकेलेपन से भी लड़ रहे थे।
-
बता दें कि राजेश खन्ना की जिस दिन मौत हुई, उस दिन वह अपनी मौत को भांप गए थे और मौत से ठीक पहले उन्होंने जो कहा, उसे अमिताभ बच्चन ने बताया था।
-
18 जुलाई 2012 में काका की मौत के बाद उनके दोस्त अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए अपना दुख जाहिर किया था।
-
बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया था कि जब वो राजेश खन्ना के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे तो उन्हें एक करीबी से पता चला कि मरने से पहले राजेश खन्ना के आखिरी शब्द थे, टाइम अप हो गया, अब पैकअप होगा।
-
राजेश खन्ना ने मरते-मरते भी अपने कलाकार को जिंदा रखा था और एक मौत को भांप कर एक डॉयलाग बोलकर अपनी आंखें मूंद ली थीं। (All Photos: Social Media)