-
बॉलीवुड स्टार हाल के दिनों कोरोना पेनेडेमिक से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर लोगों की मदद में आगे आए हैं। इतना ही नहीं ज्यादातर सेलेब्रिटीज अपने एनजीओ के माध्यम से लोगों की मदद हमेशा ही करते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि कई बॉलीवुड स्टार ने अपने अंगदान की घोषणा भी की है। जी हां, बॉलीवुड के फेमस स्टार्स ने मरने के बाद अपने बहुत से अंग दान करने का संकल्प लिया है। तो चलिए आपको बताएं कि इस लिस्ट में शामिल आमिर खान- किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao) सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), एश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा (Ritesh Deshmukh-Genelia D'Souza) और आलिया भट्ट- रणबीर कपूर (Alia Bhatt- Ranbir Kapoor) ने अपने किस अंग दान का संकल्प लिया है।
-
आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर ने अपने पूरे शरीर को दान करने का फैसला किया है। पिछले साल 27 नवंबर को ‘नेशनल ऑर्गन डे’ पर ‘रॉकस्टार’ एक्टर रणबीर कपूर ने अपने ऑर्गन को डोनेट करने की शपथ ली थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-black-magic-why-kareena-kapoor-deepika-padukone-priyanka-chopra-to-alia-bhatt-like-black-dress/1687394/ "> बॉलीवुड पर चढ़ा काले रंग का जादू, दीपिका, प्रियंका से लेकर आलिया तक को जानें क्यों पसंद है ब्लैक ड्रेस </a> )
-
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या की आंखों का दीवाना हर कोई है। एश्वर्या ने अपने मरोणोपरांत अपनी आंखों को दान करने का संकल्प लिया है।
-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने शरीर के सभी जरूरी अंगों के दान करने का संकल्प लिया है। साथ ही सलमान ने अपना बोन मैरो दान करने का भी वचन दिया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nora-fatehi-kareena-kapoor-malaika-arora-disha-patan-shimmery-dress-is-making-them-killer-see-their-hot-and-stylish-look/1679777/ "> बॉलीवुड डीवाज़ की शिमरी ड्रेस बना रही इन्हें कातिलाना, देखें इनका हॉट एंड स्टाइलिश लुक </a> )
-
प्रियंका चोपड़ा भी मरने के बाद अपने शरीर के सभी अंग को दान करने का संकल्प ले चुकी हैं।
-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बहू एश्वर्या की तरह ही अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है। बता दें कि जया बच्चन ने भी अपनी आंखों को दान करने का संकल्प लिया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-divas-kareena-kapoor-deepika-padukone-katrina-kaif-sonakshi-sinha-sonam-kapoor-copy-hollywood-actresses-fashion/1680789/ "> कैटरीना और करीना ही नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हॉलीवुड डीवाज के स्टाइल को करती हैं कॉपी </a> )
-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्टआमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) शादी के 15 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को दूसरी शादी की थी। कपल का एक बेटा आजाद राव खान भी हैं। आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक देकर किरण से शादी की थी, लेकिन अब दोनों ने एक ज्वाइंट बयान जारी कर अलग होने का फैसला सुना दिया हैं। इस बयान में यह भी साफ किया है कि दोनों बच्चे का पालन-पोषण साथ मिलकर करेंगे।
-
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है। रितेश और जेनेलिया ने हाल ही में अपने शरीर के अंगदान करने की शपथ ली है। (All Photos: Social Media)