-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मिस्ट्री गर्ल रेखा (Rekha) की लव स्टोरी के बारे में आज भी जानने के लिए लोग बेचैन रहते हैं। इन दोनों ही स्टार की छवि बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood) बेहद अलग रही है। गंभीर और रहस्यमयी इस जोड़ी ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने प्यार या मिलन का इजहार नहीं किया है। हालांकि, रेखा अपने इंटरव्यू में अधिकतर अमिताभ के बारे में बात करती रहती हैं। रेखा अमिताभ की खूबियां और प्यार करने की वजह बताती हैं, लेकिन अमिताभ कभी भी रेखा के संबंध में बात नहीं करते, लेकिन सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) के एक टॉक शो में अमिताभ ने रेखा के साथ अफेयर पर कई खुलासे किए थे। तो चलिए अमिताभ से भी जाने इस अफेयर का सच।
-
अमिताभ और रेखा के अफेयर के समय मीडिया के लिए सुर्खियों वाली खबर थी। 70-80 के दशक में इस जोड़ी पर कई हैडलाइन्स बना करती थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-told-the-scale-of-her-love-for-amitabh-bachchan/1733043/"> दुनिया भर के प्यार में और प्यार मिलाकर अमिताभ बच्चन से करती हूं मोहब्बत, कुछ ऐसा था रेखा का इज़हार</a> )
-
साल 1976 में आई उनकी फिल्म 'दो अजनबी' रेखा और बिग बी की पहली फिल्म थी। इसके बाद इनकी जोड़ी 'दो अनजाने' 'मिस्टर नटवरलाल', 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों में नजर आई। ऑनस्क्रीन इनकी केमेस्ट्री बेहद दमदार रही थी।
-
1998 में सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में अमिताभ पहली बार अमिताभ ने रेखा और अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhishek-bachchan-had-accused-his-father-amitabh-bachchan-ajay-devgan-had-scolded-tremendously-in-the-kapil-sharma-show/1733580/"> अभिषेक बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन पर लगाया था ये आरोप, अजय देवगन ने लगाई थी जबरदस्त डांट</a> )
-
बिग बी ने कहा था कि कि मीडिया उनके अफेयर की अफवाह फैलाती हैं। हम दोनों के बीच कुछ नहीं है। कई फिल्मों में हमने साथ में काम किया है और वो सिर्फ को-स्टार थीं। अमिताभ ने कहा था कि, अब को-स्टार हैं तो जाहिर है हम मिलेंगे ही।
-
रेखा ने बताया था कि इस घटना के लगभग एक हफ्ते के बाद ही इंडस्ट्री में सभी प्रोड्यूर्स को यह बात कह दी गई है कि अमिताभ बच्चन अब रेखा के साथ काम नहीं करेंगे। सभी ने रेखा से यह बात कही थी, लेकिन अमिताभ ने कभी कुछ नहीं कहा। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/last-time-film-silsila-director-yash-chopra-took-one-promise-from-while-casting-rekha-and-jaya-bachchan-with-amitabh-bachchan/1752525/ ">अमिताभ बच्चन संग रेखा और जया बच्चन को कास्ट करते हुए जब डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेस से लिया था एक वादा </a> )
-
अमिताभ ने साफ कहा कि सालों से हमारी मुलाकात तक नहीं हुई है। अवार्ड फंक्शन आदि में ही हम कभी मिले होंगे। बिना किसी जांच पड़ताल के मीडिया ने अफवाह फैला दिया था। (All Photos: Social Media)
