-
मिस्ट्री गर्ल यानी रेखा (Rekha) ने अपनी निजी जीवन से जुड़ी बातों का रहस्य बरकरा रखा है। वह बहुत मुश्किल से रेखा कभी किसी को इंटरव्यू देती हैं या पत्रकारों से बातचीत करती हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अफेयर पर रेखा ने हालांकि कई बार बातें कीं, लेकिन अपनी मर्जी के अनुसार। जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ अपने संबंधों पर भी रेखा ने बातें छान कर ही मीडिया के सामने रखी थीं। लेकिन जब उन पर लिखी गई यासीर उस्मान (Yasir Usman) की किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी (The Untold Story) सामने आई तो बहुत से राज पर से पर्दा हट गया। इस किताब में एक कविता का भी जिक्र हैं, जिसे रेखा ने जया के लिए सार्वजनिक मंच पर पढ़ी थी। क्या थी ये कविता और इसके पीछे क्या दर्द छुपा था, आइए जानें।
-
रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में बहुत सी बातें ऐसी हैं, जो विवादास्पद भी हैं और रेखा के उन राज पर से भी पर्दा हटाती हैं, जिसके बार में जानने के लिए उनके फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-love-story-big-b-disclosure-its-obvious-the-meeting-will-happen-with-actress/1737680/ "> ‘जाहिर है हम मिलेंगे ही’- जब अमिताभ बच्चन ने रेखा संग अफेयर पर दिया था ये जवाब </a> )
-
यासिर उस्मान द्वारा लिखित इस किताब में रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच की जुड़ी कई बातों का जिक्र है। साथ ही जया बच्चन के लिए रेखा ने एक बार एक अवार्ड फंक्शन में कविता भी पढ़ी थी।
-
रेखा ने अपनी किताब में इस मौके के बारे भी बताया है कि वह अमिताभ बच्चन फिल्म का ट्रायल शो देखने के लिए बैठे थे।
-
रेखा ने कहा था कि एक बार वह एक पुरस्कार समारोह में उन्होंने कुछ पंक्तियाँ पढ़ी थीं। उस वक्त लोगों को लगा था कि ये लाइने अमिताभ के लिए हैं।
-
एक्ट्रामेरेटल अफेयर पर बन रही इस फिल्म में तीन ऐसे स्टार्स फाइनलाइज्स हो रहे थे जिनके अफेयर के चर्चे पहले से ही इंडस्ट्री में हो रहे थे। ऐसे में जया और रेखा का साथ काम करना मुश्किल ही नजर आ रहा था।
-
रेखा ने अपनी इन लाइनों में कहा था, "मैंने तुम्हारी ओर देखा, तुमने अपना मुंह फेर लिया। क्यों? आपको लगता है कि आप बेहद दुखी हैं, लेकिन क्या आप नहीं देख सकते कि मेरी स्थिति आपेस ज्योदा बदतर है?
-
रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ जब मुकद्दर का सिकंदर फिल्म कर रही थीं तो उनके और बिग बी के अफेयर की खबरे सबसे ज्यादा उड़ी थीं।
-
इस कविता के जरिये रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन की अधूरी प्रेम कहानी के दर्द को बयां किया था। (All Photos: Social Media)
