-
बॉलीवुड के शहंशाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्मों का चयन और स्क्रिप्ट पढ़ने तक का काम उनका सबसे प्रिय शख्स करता है। इस पर उन्हें इतना भरोसा है कि वह बिना उसकी सलाह के कभी कोई फिल्म साइन नहीं करते। तो चलिए जानें ये शख्स है कौन?
-
अमिताभ जिस भी फिल्म, शो या विज्ञापन में होते हैं, उसका वजन उनकी एक्टिंग से बढ़ जाता है। यही कारण है कि हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहता है। इसे भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन से नाराज डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने कहा था- एक जैसे रोल करना बेहद शर्मनाक था
-
79 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में सक्रिय हैं और हर रोल को जीवंत कर देते हैं। लेकिन अमिताभ फिल्म को साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट अपनी बेटी से पढ़वाते हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से लेकर राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन तक ने अपनी बेटियों को दी थी ये खास सलाह
-
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ही उनकी सलाहकार हैं और उसकी हां के बाद ही वह किसी फिल्म में काम करते हैं। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की लड़खड़ाती चुनावी पारी को जब जया बच्चन ने एक बात से जीत में बदल दिया था
-
अमिताभ का कहना था कि उनकी बेटी जिस फिल्म को बोलती है चलेगी, वह चलती जरूर है। अमिताभ का कहना था कि श्वेता का सिक्स्थ सेंस बहुत मजबूत है। इसे भी पढ़ें- केबीसी में अमिताभ बच्चन पर चलता है इस शख्स का हुक्म, शाहरुख खान पर नहीं चला था जादू
-
बता दें कि, शादी के बाद भी अमिताभ के किसी भी स्क्रिप्ट को फाइनल श्वेता ही करती हैं। अमिताभ श्वेता के मुंह से ही स्क्रिप्ट भी सुनते हैं। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से धर्मेंद्र तक, 70 पार भी इन सितारों का पर्दे पर जलवा है बरकरार
-
अमिताभ की श्वेता पर्सनल सलहाकार हैं। Photos: Social Media