-
बॉलीवुड में शादी, प्यार या एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती। किसी भी उम्र में स्टार्स कुछ भी कर जाते हैं। बात अगर एक्टिंग की करें तो बहुत से एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने न केवल 50 या 60 के बाद बोल्ड सीन दिया, बल्कि खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन भी दिए। इसमें एक नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी आता है। अमिताभ ने 60 की उम्र में खुद से करीब 36 साल छोटी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के साथ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की फिल्म ब्लैक (black) में लिपलॉक किया था, जबकि कभी इस एक्ट्रेस संग अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी की बात भी हुई थी।
-
साल 2005 में आई फिल्म ब्लैक के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड मिला था, वहीं रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। रानी इस फिल्म में मूक बधिर का रोल की थीं और अमिताभ उनके ट्रेनर थे।( 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने किया था स्वीमिंग पूल में लिपलॉक, सेंसेशनल बन गया था बोल्ड सीन )
-
खास बात ये है कि इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ ने भंसाली से कोई फीस नहीं ली थी, लेकिन इस फिल्म का अमिताभ और रानी का एक सीन ऐसा था जिसे देखकर उनकी फैमेली ही नहीं दर्शक भी हैरान हुए थे।( 50 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने 22 साल बड़े धर्मेन्द्र संग किया था बोल्ड सीन शूट, कहा- बदलनी थी लोगों की सोच )
-
हैरानी का कारण था अमिताभ और रानी का लिपलॉक, जबकि रानी का नाम उस वक्त अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा हुआ था और दोनों की शादी तक की बात उठने लगी थी।( अनिल कपूर की फिल्म में ही सोनम कपूर ने दिया था जबरदस्त बोल्ड सीन, आयुष्मान खुराना संग किया था लिपलॉक )
-
‘एशियानेट न्यूज’ के अनुसार रानी और अभिषेक बच्चन फिल्म युवा के दौरान करीब आए थे। जया भी बंगाली बहू लाने के पक्ष में थीं, लेकिन ब्लैक का इस किसिंग सीन के कारण ही अभिषेक और रानी का रिश्ता खत्म हो गया था।(31 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह संग बोल्ड सीन देकर मचाया था इस एक्ट्रेस ने बवाल, कभी मनहूस बता 12 फिल्मों से गया था निकाला )
-
बता दें कि पहले फिल्म ब्लैक में करीना कपूर को अमिताभ बच्चन के अपोजिट लिया जा रहा था, लेकिन अमिताभ ने करीना संग काम के लिए मना कर दिया था।
-
(All Photos: Social Media)
