-
प्रेग्नेंसी में हर किसी को कुछ न कुछ खास चीज खाने की क्रेविंग होती है। ऐश्वर्या राय को अपनी प्रेग्नेंसी में एक नहीं कई चीजों को क्रेविंग थी।
-
ऐश की क्रेविंक को शांत करने के लिए अभिषेक आधी रात को भी उन्हें कुछ खिलाने बाहर निकल पड़ते थे।
-
अपनी प्रेग्नेंसी में ऐश बहुत कम बाहर निकाला करती थीं। लेकिन जब वह नजर आत थीं अपने बंप को दुप्पटे से ढककर रखती थीं।
-
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐश को प्रेगनेंसी के दिनों में पिज्जा, ढोकला, इमली का अचार, दही वडा, पाव भाजी और सब्जी परांठा खाने का मन करता था।
-
ऐश की इस फूड क्रेविंग को पूरा करने के लिए अभिषेक ही नहीं, बल्कि उनकी मां जया बच्चन भी हमेशा तैयार रहती थीं।
-
अभिषेक का कहना था कि प्रेग्नेंसी के दौराज जब भी ऐश कोई खाने की डिमांड करती वह तुरंत उस चीज को पूरा करने में लग जाते थे।
-
Photos: Social Media