-
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली और लोकप्रिय स्टार्स से एक हो सकते हैं, लेकिन एक समय उन्होंने ने भी अपने हिस्से के संघर्ष को झेला है और रिजेक्शन को स्वीकार किया था।
-
ऐश को उनकी चाहत का एक जॉब नहीं मिल सका था। वहीं अमिताभ के साथ भी ऐसा ही हुआ था और खास बात ये है कि एक ही फील्ड में ससुर और बहू को रिजेक्ट किया गया।
-
असल में बच्चन बहू एक बार एक टीवी धारावाहिक के लिए डबिंग कलाकार बनना चाहती थीं लेकिन डबिंग में वह रिजेक्ट कर दी गई थीं।
-
बता दें कि एक समय अमिताभ बच्चन भी आकाशवाणी में न्यूज रीडर का ऑडिशन देने गए थे लेकिन उनकी आवाज को भी पसंद नहीं किया गया था।
-
एक इंटरव्यू में ऐश ने बताया था कि 1994 में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने से पहले, ऐश ने डबिंग इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया था लेकिन असफल रही थीं।
-
अमिताभ भी अपने फिल्मी करियर को शुरू करने से पहले बतौर न्यूज रीडर अपनी आवाज को दुुनिया के सामने रखना चाहते थे, लेकिन रिजेक्ट हो चुके थे।
-
ऐश और अमिताभ के बीच यह महज संयोग ही रहा कि दोनों रिजेक्शन के बाद टॉप के कलाकारों में गिने जाते हैं। Photos: Social Media
