-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वैसे तो कई एक्ट्रेसेस के साथा काम किया है, लेकिन एक एक्ट्रेस का दूर जाना उनके लिए भी बेहद तकलीफदेह रहा था। एक हादसे में उनकी फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) की एक्ट्रेस की मौत हो गई थी। दुखद पहलू ये था कि जब इस एक्ट्रेस की मौत हुई तो वह 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनके पति को उनकी डेडबॉडी तक नहीं मिल सकी थी। तो चलिए जाने कौन थी ये एक्ट्रेस और किस हादसे की वह शिकार हुई थीं।
-
21 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशम' के रिलीज होने के मात्र 5 महीने के अंदर इस फिल्म की साथ एक्ट्रेस सौंदर्या (Soundarya) की मौत हो गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/during-pregnancy-serial-bade-achhe-lagte-hain-chahat-khanna-was-facing-domestic-violence-and-stress-second-husband-farhan-mirza-torture/1751185/ "> प्रेग्नेंसी के दौरान ये एक्ट्रेस झेल रही थी घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव, दूसरे पति से मिले थे कई गहरे घाव </a> )
-
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी लेकिन सौंदर्या के साथ जो हादसा हुआ उसके बाद लोग उन्हें भूल नहीं पाए।
-
'सूर्यवंशम' सौंदर्या की पहली और आखिरी हिंदी फिल्म थी। सौंदर्या, उद्योपति और फिल्म लेखक-निर्माता केएस सत्यनारायण की बेटी थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/ "> प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप</a> )
-
सौंदर्या एमबीबीएस कर रहीं थीं, तभी उनके पिता के दोस्त ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में उतार दिया था। साल 2003 में सौंदर्या ने अपने क्लासमेट सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी कर ली थी।
-
शादी के बाद वह राजनीति में भी सक्रिय हो गई थीं और बीजेपी के साथ जुड़ गई थीं। 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या बजेपी के एक उम्मीदवार के चुनाव-प्रचार करने करीमनगर जा रही थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-had-to-sign-no-pregnancy-contract-at-the-behest-of-subhash-ghai-this-clause-was-made-for-first-time/1750570/ ">जब माधुरी दीक्षित को करना पड़ा था ‘नो प्रेग्नेंसी कांट्रेक्ट’ पर साइन, इसलिए बना था पहली बार ये क्लॉज </a> )
-
सौंदर्या का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही क्रैश हो गया था। हादसे में सौंदर्या, उनके भाई और दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/ "> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
जिस वक्त सौंदर्या हादसे की शिकार हुईं वह 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। मात्र 31 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई और दुखद यह रहा कि उनके परिवार को उनकी डेड बॉडी तक नहीं मिल सकी थी। (All Photos: Social Media)
