-
रेखा (Rekha) का नाम आते ही मन में उनकी मनमोहक और रहस्यमी छवि उभर आती है। रेखा के हर शब्द में कुछ रहस्य होता है। बिंदास तरीके से रेखा अपनी बात कहती हैं। रेखा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपने सबंध की बात हो या शादीशुदा जिंदगी में आए भूचाल की बात, वह हमेशा खुलकर बोलती हैं। एक शो में भी रेखा ने खुल कर अपने मन के दर्द को रखा था। उन्होंने कहा था कि वह मां नहीं बन सकीं, बीवी नहीं बन सकीं। इस बात में कहीं न कहीं उनका दर्द झलका था, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने कहा वह आश्चर्यजन था। तो चलिए जाने कि मिस्ट्री गर्ल ने क्या कहा था और क्यों।
-
अमिताभ के लिए अपने मन की बात कहते हुए रेखा ने एक बार खुले तौर पर कहा दिया था कि वह अमिताभ को अपने लिए प्यार करती हैं।
-
रेखा ने बताया था कि वह अमिताभ से सीनियर थीं, लेकिन बावजूद इसके वह अमिताभ के सामने नर्वस रहती थी। रेखा उनके व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुई थीं।
-
असल में एक फिल्म में रेखा ने नानी का रोल किया था, हमेशा जवां सी नजर आने वाली रेखा का नानी का किरदार करना कपिल को कुछ अजीब सा लगा था।
-
कपिल के इस सवाल के जवाब में रेखा ने कहा था, कि वह बीवी नहीं बन सकीं, मां नहीं बन सकीं और नानी बन गईं। ये बहुत सौभाग्य की बात है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-said-look-at-a-crazy-woman-for-a-married-man-look-at-me/1692834/"> जब रेखा ने कहा – शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखना है, तो मुझे देखिए</a> )
-
बता दें कि रेखा की शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन ये शादी महज कुछ महीनों में ही मुकेश के सुसाइड करने के बाद खत्म हो गई थी। इसके बाद रेखा ने कभी शादी नहीं की।(All Photos: Social Media)
