-
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज प्रोफेशनली सक्सेसफुल नजर आते हैं। यही देखकर उनके फैंस को लगता है कि ग्लैमर से भरी उस दुनिया में कोई दुखी नहीं होता होगा, लेकिन सच इससे बिलकुल अलग है। यहां आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो तीन बार प्यार में पड़ने के बाद भी न तो शादी कर सकी न ही उसकी जिंदगी में खुशियां थीं। डर और अकेलेपन में जीने वाली ये एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी (Parveen Babi)। परवीन बॉबी को अपने जीवन में डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa), कबीर बेदी (Kabir Bedi) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से प्यार हुआ था। बावजूद इसके उन्हें सच्चा प्यार करने वाला जीवनसाथी नहीं मिल सका था। परवीन की जिंदगी के चलिए इस डार्क साइड के बारे में आपको बताएं।
-
बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बॉबी को अपने जीवन में तीन बार प्यार हुआ था, लेकिन तीनों बार उन्हें प्यार की जगह दर्द ज्यादा मिला था। परवीन अपने दौर की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। खूबसूरती और एक्टिंग दोनों में ही वह बेस्ट थीं। यही कारण था कि उनके प्यार में पड़ने वाले बहुत थे, लेकिन उनका दिल तीन खास लोगों पर ही आया था।
-
सबसे पहले परवीन की जिंदगी में डैनी की एंट्री हुई थी। चार साल तक दोनों का रिलेशन रहा था। दोनों लिव-इन में रहते थे, लेकिन चार साल बाद ही डैनी की लाइफ में किम आ गई और परवीन का दिल टूट गया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-saw-jaya-bachchan-crying-while-hiding-in-the-projection-room-amitabh-bachchan-did-not-do-any-film-again-with-the-mystery-girl/1757996/ "> रेखा ने प्रोजेक्शन रूम में छुपकर देखा था जया बच्चन को रोते, अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री गर्ल के साथ फिर नहीं की कोई फिल्म </a> )
-
लेकिन ब्रेकअप के बाद भी परवीन डैनी के घर चली जाती थीं और जब किम और डैनी बाहर होते थे तो उनके बेडरूम में बैठकर वीसीआर पर फिल्में देखती थीं।
-
टूटू दिल पर कबीर बेदी मरहम बनकर आए थे, लेकिन साल 1969 में कबीर ने ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी के पति भी थे। बावजूद इसके कबीर परवीन के प्यार में थे। करीब तीन साल तक दोनों एक-दूसरे में डूबे रहे और कबीर के लिए परवीन ने अपने करियर को भी दांव पर लगा दिया था। लेकिन अचानक से इस रिश्ते में भी दरार आ गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-ajay-devgan-did-a-prank-message-from-amitabh-bachchan-phone-big-b-was-blown-away/1757716/"> अमिताभ बच्चन के फोन से जब अजय देवगन ने किया था प्रैंक मैसेज, बिग बी के उड़ गए थे होश </a> )
-
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट थीं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद महेश परवीन बॉबी के प्यार में पड़ गए थे और उनके साथ लिव-इन में रहने लगे थे। लेकिन कुछ समय बाद ही महेश को गलती का अहसास हुआ और वह किरण के पास वापस लौट आए थे। हालांकि बाद में महेश ने किरण को बिना तलाक दिए सोनी राजदान से शादी कर ली थी।
-
अंत में महेश भी उनसे दूर हो गए। इसके बाद परवनी अध्यात्म की ओर मुड़ीं, लेकिन शांति वहां भी नहीं मिली। तब तक उनकी मानसिक बीमार भी चरम पर थी। वह अमिताभ बच्चन को अपना दुश्मन मानती थीं। उन्हें लगता था कि वह उनका मर्डर कर देंगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/bollywood-actresses-mystery-murders-and-deaths-the-secret-chapter-remains-close/478097/ "> उन्हीं के घर में मिली थी परवीन बॉबी की सड़ चुकी लाश, संदिग्ध हालात में हुई थी इन 8 सेलिब्रिटीज की मौत </a> )
-
तन्हाई और अकेलेपन में रहते हुए परवीन इतनी बीमार हो चुकी थीं कि वह अपने फ्लैट से बाहर तक नहीं निकलती थीं और अंत में एक दिन उनके मरने की सूचना आई थी। वह भी उनकी मौत के कई दिन बाद। (All Photos: Social Media)
