-

बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) रेखा (Rekha) की हर बात में एक मिस्ट्री छुपी होती है। रेखा भले ही एक बंद किताब हों, लेकिन समय-समय पर वह अपनी इस किताब के किसी न किसी पन्ने का राज खोल ही देती हैं। रेखा से जुड़ी बाते जानने के लिए यही कारण है कि हर कोई बेताब रहता है। हाल ही में रेखा ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी मां पुष्पावल्ली (pushpavalli) को दिए एक वादे के बारे में बताया था कि वह अपनी मां को दी गई कसम आज भी निभा रही हैं। क्या था ये वादा आइए आपको भी बताएं।
-
रेखा द कपिल शर्मा शो में गेस्ट के रूप में शामिल हुई थीं और इसी दौरान उन्होंने दो राज से पर्दा हटाया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-actress-rekha-once-wanted-five-children-but-now-her-child-has-become-a-dog/1733770/"> रेखा बनना चाहती थीं पांच बच्चों की मां लेकिन…, अब इस बच्चे पर छिड़कती हैं जान </a> )
-
रेखा ने शो में बताया था कि उनके लंबे बाल जितने नजर आते हैं, उससे आधे हैं। उनकी चोटी में नीचे की तरफ नकली बाल होते हैं।
-
रेखा की खूबसूरती की तारीफ ऑडियंस से लेकर होस्ट कपिल तक करते नहीं थक रहे थे, तभी रेखा ने अपनी खूबसूरती का भी एक राज खोला था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/not-only-rekha-and-leena-chandravarkar-these-actresses-also-became-widows-in-short-time/1716097/"> रेखा ही नहीं इन 6 एक्ट्रेसेज का बहुत जल्दी उजड़ गया था सुहाग, किसी ने 6 तो किसी ने महज कुछ दिनों में खो दिया था अपना पति </a> )
-
रेखा ने बताया था कि उनकी मां पुष्पावल्ली ने उनसे एक वादा लिया था और वह उनको दी गई कसम आज भी निभा रही हैं।
-
रेखा ने बताया था कि वह प्रोजेक्शन रूम से ही फिल्म का ट्रायल देखने के लिए बैठी थीं। रेखा प्रोजेक्शन रूम से सभी को देख रही थीं। जबकि किसी की नजर उनपर नहीं थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-at-rishi-kapoor-neetu-singh-wedding-after-seeing-rekha-talking-to-amitabh-bachchan/1742482/ ">मांग में सिंदूर भरे रेखा को अमिताभ से बात करते देख जब भड़क गई थीं जया, कुछ ऐसा दिया था रिएक्शन </a> )
-
बता दें कि रेखा की आप पुरानी तस्वीरों को देखेंगे तो उसमें ये तिल नजर नहीं आता है। बाद में ये तिल रेखा की हर फोटो में नजर आता है। तिल की बात करें तो रेखा ने अपनी मां की बात को सही में कभी नहीं तोड़ा।(All Photos: Social Media)