-
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने साल 2018 में जेडीयू से सियासी पारी का आगाज किया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खास रत्नों में प्रशांत किशोर शामिल थे। नीतीश ने पीके यानी प्रशांत को बिहार का भविष्य तक बता दिया था, लेकिन अचानक से हवा का रुख ऐसा बदला कि यही प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की आंखों की किरकिरी बन गए और नीतीश ने इस हीरे को अपने पार्टी से निकाल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बिगड़ते समीकरण मे अमित शाह (Amit Shah) का नाम भी उठता रहा था। तो चलिए जानें कि आखिर ये समीकरण कैसे बिगड़ा बताएं।
-
प्रशांत किशोर और अमित शाह (Photo- Indian Express)
-
2015 चुनाव में बिहार विधान सभा चुनाव में पीके ने आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के प्रचार की जिम्मेदारी ले कर बीजेपी को तगड़ी हार दिलाई थी। जीत की खुशी में नीतीश ने उन्हें अपने शासन काल में कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा दे दिय था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/ "> भला अमित शाह से मेरी क्या तुलना..’, जब प्रशांत किशोर ने बताया क्यों छोड़ा BJP का साथ</a> )
-
इसी बीच जब जेडीयू का आरजेडी से नाता टूटा और बीजेपी से नजदीकी बढ़ी तब भी पीके की केमेस्ट्री नीतीश कुमार से बनी रही और 2018 में प्रशांत किशोर आधिकारिक तौर पर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित हो गए थे।
-
पीके के बढ़ते सियासी कद से जेडीयू के आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह का पत्ता कटा तो उनकी बीजेपी के अमित शाह से छनने लगी और अमित शाह ने जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आरसीपी सिंह के जरिए नीतीश कुमार के साथ बातचीत शुरू की। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prashant-kishor-vs-amit-shah-once-pm-narendra-modi-close-aide-pk-shares-his-feeling-about-home-minister-amit-shah/1745859/ "> तो 2017 में अखिलेश यादव से इस मजबूरी में राहुल गांधी ने मिलाया था हाथ, प्रशांत किशोर ने किया था खुलासा </a> )

2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के प्रचार की कमान प्रशांत किशोर के बजाय आरसीपी सिंह ने संभाल ली। यानी पीके साइडलाइन हो गए थे। नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू मोदी सरकार के साथ खड़ी हुई तो पीके ने इसका विरोधकर दिया और यही से नीतीश और पीके के संबंध में खटास आने लगी और ऐसा संबंध बिगड़ा की पीके नीतीश की आंखों की किरकिरी बन गए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prashant-kishor-vs-amit-shah-when-bjp-attack-pk-and-said-home-minister-is-principal-of-prashant-kishor-college/1747640/"> प्रशांत किशोर जिस कॉलेज में पढ़ते हैं अमित शाह वहां के प्रिंसिपल- जब BJP ने पीके पर साधा था निशाना</a> ) -
इसे बाद प्रशांत किशोर ने आम आदमी पार्टी के प्रचार की कमान संभाली और बीजेपी और नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इसके बाद नीतीश ने पीके को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद से पीके ने ममता बनर्जी का खेमा चुना लिया।(All Photos: Social Media and PTI)