-
Bollywood Movies Clash: साल 2022 के बचे हुए महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। आमिर खान (Amir Khan) से अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितिक रोशन (Hrithik Roshan) से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अजय देवगन (Ajay Devgan) जैसे स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं और खास बात यह है कि इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही हैं। कुछ फिल्में एक ही डेट पर रिलीज हो रही हैं तो कुछ एक दिन पहले या एक दिन बाद। आइये नजर डालते हैं इन फिल्मों पर –
-
Shabaash Mithu and HIT: The First Case: क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू में तापसी पन्नू हैं तो वहीं फिल्म हिट: द फर्स्ट केस में राजकुमार राव हैं। दोनों फिल्में 15 जुलाई को रिलीज हो रही हैं।
-
Vikrant Rona and Ek Villain Returns: साउथ स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा 28 जुलाई को रिलीज होगी जबकि अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम स्टारर एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होगी।
-
Lal Singh Chadda and Raksha Bandhan: आमिर खान करीब चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है। (यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ प्रभास से अल्लू अर्जुन तक, साउथ के इन सुपरस्टार्स की जेब में हैं बड़े पैन इंडिया प्रोजेक्ट्स)
-
Vikram Vedha and PS-1: रितिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा का लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। इसका क्लैश ऐश्ववर्या राय और साउथ स्टार चियान विक्रम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन (PS-1) से होगा।
-
Tejas and Phone Bhoot: कंगना रनौत की फिल्म तेजस 5 अक्टूबर तो वहीं कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी व ईशान खट्टर स्टारर फिल्म फोन भूत 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।
-
Thank God and Ram Setu:अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म थैंक गॉड 24 अक्टूबर को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की राम सेतू भी इसी दिन रिलीज होगी। (यह भी पढ़ें: क्लैश के डर से Laal Singh Chaddha का दूसरा ट्रेलर लाएंगे आमिर खान, इन फिल्मों के साथ भी हुआ था ऐसा)
-
Circus, Ganpath and Marry Christmas: रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस, टाइगर श्रॉफ की गणपत और कटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस, ये सभी फिल्में 23 दिसंबर को रिलीज होंगी।