-

बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। इन फिल्मों में कॉमिडी से लेकर एक्शन तक तक को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है। दर्शकों की डिमांड पर ऐसी अधिकतर फिल्मों के सीक्वल भी बनाए गए हैं लेकिन अब इन फिल्मों के अगले पार्ट की भी डिमांड की जा रही है। यही वजह है कि इन मजेदार फिल्मों के अगले पार्ट को लेकर भी खिचड़ी पकने लगी है। इन्हीं में से एक फिल्म है ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri Movie)। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था और इसके दूसरे पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) ने भी दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इसके तीसरे पार्ट (Hera Pheri 3) की तैयारी चल रही है। मेकर्स की तरफ से इसकी कहानी तैयार की जा रही है। यह जानकारी आने के बाद से ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है।
-
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही थी और फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। अब इसके सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ बनाने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली फिल्म के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा से रश्मिका मंदाना तक की एंट्री हो सकती है।
-
संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में दर्शकों को खूब हंसाया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने इसके तीसरे पार्ट ‘मुन्नाभाई चले अमेरिका’ की घोषणा की थी। फिलहाल इसकी कहानी पर काम चल रहा है।
-
‘धूम’ सीरीज की अब तक 3 फिल्में आ चुकी हैं और तीनों ही सुपरहिट रही हैं। धूम 3 में आमिर खान नजर आए थे। इसके बाद से ही इस सीरीज के चौथे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: देश के बड़े घोटालों और धोखाधड़ी पर बनी हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 2’ सुपरहिट रही थी और अब ‘डॉन 3’ का फैंस को इंतजार है। हाल ही में जानकारी आई थी कि मेकर्स ‘डॉन 3’ की कहानी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।
-
KGF 2 अप्रैल 2022 में रिलीज हुई थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म के अंत में दिखाया गया है कि इसका चैप्टर 3 भी है। अब ‘केजीएफ चैप्टर 3’ पर काम किया जा रहा है और इसका भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: KGF 2 के यश से RRR के रामचरण तक, फिल्म हिट होते ही साउथ के इन सुपरस्टार्स ने खुश होकर दिए लाखों के गिफ्ट)
-
फिल्म ‘भूल भुलैया’ का पहला पार्ट और हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’, दोनों को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और फिल्में सुपरहिट रही। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट फैंस देखना चाहते हैं। हाल ही में मेकर्स ने भूल भुलैया 3 की भी घोषणा की थी। (यह सभी फिल्मों के स्क्रीनशाॅट हैं)