-
आमिर खान (Amir Khan) अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) का दूसरा ट्रेलर (Lal Singh Chaddha Second Trailer) लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल आमिर खान की इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) का क्लैश हो रहा है। ऐसे में दर्शकों को लुभाने के लिए आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का दूसरा ट्रेलर ला रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के दो ट्रेलर आए हों। इससे पहले भी कई फिल्मों के दो ट्रेलर आ चुके हैं। कुछ के ट्रेलर मेकर्स को दूसरी फिल्मों संग क्लैश के डर से लाने पड़े तो कुछ ने ऑडियंस से अच्छे कनेक्ट के लिए दो ट्रेलर रिलीज किए।
-
आमिर खान (Amir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) के ट्रेलर को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में दर्शकों के और अच्छे एक्सपीरियंस के लिए भी दूसरा ट्रेलर लाया जा रहा है। चलिए देखते हैं और किन फिल्मों के मेकर्स को दो ट्रेलर रिलीज करने पड़े हैं।
-
Rocketry: The Nambi Effect: आर माधवन की इस फिल्म का हाल ही में दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
-
Mission Mangal: अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इस फिल्म के भी मेकर्स को दो ट्रेलर रिलीज करने पड़े थे। (यह भी पढ़ें: सनी देओल से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर आमिर खान से टकराए ये स्टार्स, सभी की फिल्में रहीं सुपरहिट)
-
Chhichhore: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म के भी दो ट्रेलर रिलीज हुए थे।
-
Khandaani Shafakhana: इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें रैपर बादशाह भी थे। इसके भी दो ट्रेलर आए थे। (यह भी पढ़ें: कई सालों से हिट के लिए तरस रहे बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स, सबकी आखिरी मूवी रही फ्लॉप)
-
Sonchiriya: सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी स्टारर इस फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हुए थे। हालांकि इसके बाद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
