-
कभी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नजदीकी रहे रहे अमर सिंह (Amar Singh) की राजनीति में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ थी। अमर सिंह की दोस्ती की सत्ता के गलियारों से लेकर ग्लैमर की दुनिया तक में मिसाल हुआ करती थी, लेकिन सपा में के आंतरिक कलह के बाद से न केवल उनके अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से संबंध खराब हुए, बल्कि बॉलीडु के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी रिश्ते में कड़वाहट आ गई। अमिताभ को कभी बुरे दिन से निकालने वाले अमर सिंह को अमिताभ से ज्यादा उनकी पत्नी से नाराजगी रही थी। एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को फ्रसट्रेटेड और एरोगेंट महिला तक कह दिया था।
-
न्यूज एक्स के साथ बातचीत में अमर सिंह ने बताया था कि जिस वक्त् वह जेल में थे उस वक्त उनके साथ न तो अनिल अंबानी और न ही अमिताभ बच्चन खड़े थे।
-
अमर सिंह ने कहा था कि उन्हें जब 2 करोड़ पच्चास लाख रुपये बेल बॉड भरने की जरूरत थी तो कोई दोस्त साथ नहीं था। अमर सिंह ने बताया कि तब उनका बॉड रवीना टंडन के अंकल ने बेल बॉड भरा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shatrughan-sinha-amitabh-bachchan-relationship-when-rajesh-khanna-friend-take-a-dig-of-jaya-bachchan-husband-on-the-name-of-amar-singh/1689855/ "> ‘काश अमर सिंह मुझे भी दे देते पैसे..’, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने सबके सामने कसा था अमिताभ पर तंज</a> )
-
अमर सिंह ने कहा कि जिस अमिताभ बच्चन के लिए वह उनके बुरे दिनों में साथ खड़े थे वह भी साथ उनके नहीं आए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-amitabh-bachchan-relationship-see-15-unseen-photos-of-jaya-bachchan-husband-and-mulayam-singh-close-aide/1691635/ "> अमर सिंह को बिठा खुद कार चलाते थे अमिताभ बच्चन, इन 15 तस्वीरों में देखें कितना गहरा था रिश्ता </a> )
-
इस इंटरव्यू में अमर सिंह ने जया बच्चन के लिए अपने मन में भरी कड़वाहट को भी निकालते हुए कहा था कि जया ने साफ कह दिया कि राज्यसभा सीट के लिए वह किसी के नहीं सुनेंगी। अपने पति अमिताभ की भी नहीं।
-
अमर सिंह ने कहा था कि बच्चन सरनेम के कारण वह बॉलीवुड में खुद को फर्स्ट लेडी मनने लगी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-amitabh-bachchan-controversy-when-jaya-prada-actor-accept-favours-of-mulayam-singh-yadav-close-aide/1658764/ "> ‘अमिताभ बच्चन से भी ना करें इन तीन चीजों की उम्मीद..’, जब Big B पर अमर सिंह ने लगाए थे आरोप</a> )
-
अमर सिंह ने कहा था कि, जया बच्चन में अंतर्निर्मित अहंकार भरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि आत्ममुग्ध हैं और इसी कारण किसी से सीधे मुंह बात नहीं करती हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amar-singh-dimple-kapadia-relationship-know-all-about-secret-bonding-between-amitabh-bachchan-and-mulayam-singh-close-aide-with-akshay-kumar-mil-and-rajesh-khanna-wife-dimple/1697647/ "> अमिताभ के घर हुई थी पहली मुलाकात, राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया से ऐसे थे अमर सिंह के संबंध </a> )
-
अमर सिंह ने कहा कहा था कि जया बच्चन बेहद एरोगेंट और फ्रसट्रेटेड महिला हैं। यही कारण था कि लोग उनसे दूर हो जाते हैं। (All Photos: Social Media and PTI)
