
Director Mahesh Bhatt father of Bollywood actress Alia Bhatt : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के पिता निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी, लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया और पूजा के दादा-दादी ने एक-दूसरे से शादी ही नहीं की थी। शादी न करने के पीछे एक बड़ी वजह थी। आइए जानें क्या थी ये वजह। -
महेश भट्ट के पिता हिंदू थे और मां मुसलमान, लेकिन शादी न करने की वजह केवल धर्म नहीं था।
-
आलिया के दादा नानाभाई भट्ट और दादी शीरीन मोहम्मद अली पोरबंदर काठियावाड़ गुजरात के रहने वाले थे।
-
महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट ब्राह्मण थे और वह पौराणिक फिल्मों के प्रोड्यूसर थे।
-
आलिया भट्ट के दादा नानाभाई की पहली शादी हेमलता से हुई थी। हेमलता से नानाभाई के एक बेटे हैं।
-
नानाभाई एक्ट्रेस शिरीन मोहम्मद अली के साथ रिलेशनशिप में थे और रिलेशनशिप में ही उनके दो बेटे, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हुए थे।
-
शिरीन-नानाभाई के रिश्ते को पहली पत्नी हेमलता के परिवार ने मान्यता नहीं दी, इसलिए नानाभाई भट्ट के दो परिवार, दो घर हो गए।
-
नाना और शिरीन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन पारिवारिक दिक्कतों के चलते कभी शादी नहीं कर सके थे।
-
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने बताया था कि पारिवारिक कलह के चलते उनके पिता उनके साथ बहुत कम समय दे पाते थे।
-
महेश भट्ट ने कहा था कि इससे भी ज्यादा दुख अपनी मां को सामाजिक स्वीकृति न मिलने का हुआ था। महेश और मुकेश को इस बाद का दुख हमेशा रहा।
-
बता दें कि, महेश भट्ट की मां शिरीन की बहन मेहरबानो हिंदी सिनेमा में पूर्णिमा के नाम से जानी जाती थीं। पूर्णिमा इमरान हाशमी की दादी थीं।