
बॉलीवुड में बहुत से स्टार ऐसे हैं, जिनके रिश्तेदार इंडस्ट्री की चमक-धमक से हमेशा दूर रहते हैं। इसमें कई स्टार की वाइफ या बहन खूबसूरती में बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती हैं। बावजूद इसके ये खुद को लाइमलाइट में रखना पसंद नहीं करती हैं। बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर की बहन भी इस खूबसूरती की लिस्ट में टॉप पर है। बता दें कि इस एक्टर की बहन ने 40 साल की उम्र में अपना दिल अपनी उम्र से करीब 15 साल बड़े शख्स को दे दिया और उससे शादी भी कर ली है। तो चलिए जानें ये फेमस एक्टर और उसकी बहन कौन हैं? -
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि मिस्टर खिलाड़ी के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं और बात उनकी बहन अलका भाटिया की हो रही है।
-
अलका बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं और यहां तक कि वह अपनी भाभी ट्विंकल खन्ना को भी इस मायने में टक्कर देती हैं।
-
अक्षय की बहन को 40 साल की उम्र में प्यार हुआ था और उन्होंने 23 दिसंबर 2012 में अलका ने सुरेंद्र हीरा नंदिनी से शादी रचाई थी। सुरेंद्र अलका से करीब 15साल बड़े हैं।
-
सुरेंद्र 'हाउस ऑफ हीरानंदानी' के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 'हाउस ऑफ हीरानंदानी' एक लीडिंग बिजनेस ग्रुप है, जो भारत में रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर में काम करते हैं।
-
सुरेंद्र की ये दूसरी शादी है। बता दें कि अक्षय अपनी बहन के इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन बाद में वे मान गए थे।
-
वहीं, अलका एक हाउसवाइफ हैं और अपना ज्यादातर समय घर के कामों में बिताती हैं। अलका बेहद शांत स्वभाव की हैं और उन्हें ज्यादा किसी से मिलना पसंद नहीं है।
-
अलका के पति सुरेंद्र एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वे देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक हैं। वहीं, अलका ने साल 2014 में फिल्म 'फुगली' को प्रोड्यूस किया था।
-
बात अगर अलका भाटिया के पति सुरेंद्र हीरा नंदिनी की कुल संपत्ति की करें, तो फोर्ब्स के अनुसार साल 2018 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.29 बिलियल डॉलर थी।
-
बता दें कि अक्षय अपनी मां और बहन के बेहद करीब हैं और उनसे उनके संबंध बहुत ही मधुर हैं।
-
अक्षय की बहन शादी से पहले ही नहीं शादी के बाद भी खुद को पापाराजी से हमेशा दूर रखती हैं। (All Photo: Scial Media)