-
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तरह उनकी एक्ट्रेसेस भी बेहद बोल्ड होती हैं। हर मुद्दे पर जिस तरह अक्षय अपनी बेबाकी से राय देते हैं, वैसे ही उनकी एक एक्ट्रेस भी मानी जाती है। इस एक्ट्रेस ने एक बार अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों और सवालों पर इतनी नाराज हो गई थी कि कह डाला था कि वह बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं। क्या था ये मामला आइए आपको भी बताएं।
-
अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी विद्या बालन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-did-cooking-for-isha-deol-for-first-time-after-pregnancy-dharmendra-second-wife-took-tips-from-mother-from-london/1753137/ "> प्रेग्नेंसी के बाद पछता रही थीं हेमा मालिनी, लंदन से फोन कर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने मां से मांगी थी मदद</a> )
-
एक बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों से परेशान होकर विद्या ने समाज में महिलाओं की स्थिति पर खुलकर अपना गुस्सा निकाला था।
-
विद्या ने कहा था कि महिलाओं को क्यों इतना प्रेशर झेलना पड़ता है। शादी होते ही लोग उसकी प्रेग्नेंसी पर सवाल करते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sanjay-dutt-actress-sameera-reddy-fell-into-depression-after-seeing-her-deteriorating-figure-during-pregnancy/1753536/ ">प्रेग्नेंसी में अपने बिगड़ते फिगर को देखकर जब संजय दत्त की ये एक्ट्रेस हो गई थी डिप्रेशन की शिकार </a> )
-
विद्या की शादी के बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरे इतनी उड़ी की वह चिढ़ गई थी और कह दिया था कि वह बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/">प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर </a> )
-
साल 2017 में विद्या की प्रेग्नेंसी की अफवाहें जोरों पर थी जब वह अपने हसबैंड सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ क्लीनिक जाते हुए स्पॉट हुई थीं। तब विद्या ने कहा था कि बच्चे पैदा करने को लेकर यह पागलपन क्या है? दुनिया की आबादी बढ़ती जा रही है, अगर कुछ लोगों के बच्चे नहीं होंगे तो गलत क्या है? (All Photos: Social Media)