-
अगर आपको ये लगता है कि राजनेता केवल राजनीति के दांव-पेंच में ही माहिर होते हैं, तो आपको बता दें कि कुछ राजनेता खेल में भी बहुत अव्वल हैं। ये राजनेता खुद को फिट रखने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शौक को पूरा करने के लिए भी स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबाल ही नहीं स्विमिंग से जुड़े इन नेताओं में केवल युवा नेता ही नहीं, बल्कि कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), तेजस्वी प्रताप यादव (Tejashwi Pratap Yadav), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu), शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का नाम टॉप पर है। तो चलिए आपको बताएं कि किस राजनेता को कौन सा खेल ज्यादा पसंद हैं। खास बात ये है कि इसमें से एक नेता आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं।
-
कांग्रेस के युवानेता ज्योतिरादित्य सिंधिया केवल राजनीति में ही सक्रिय नहीं हैं, बल्कि वह स्पोर्ट्स में भी वह बहुत रुचि लेते हैं। मध्यप्रदेश के नामी नेता एक अच्छे क्रिकेटर भी हैं। ज्योतिरादित्य को जब भी मौका मिलता है, वह मैदान में उतर आते हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sachin-pilot-milind-deora-jyotiraditya-scindia-tej-pratap-singh-amanmani-tripathi-wives-what-they-do/1728117/ "> कोई बाइक राइडर तो कोई है योगा इंस्ट्रक्टर, जानें क्या करती हैं इन युवा राजनेताओं की पत्नियां </a> )
-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद को फिट रखने के लिए हमेशा खेल से जोड़ कर रखते हैं। अखिलेश क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस खूब खेलते हैं। हालांकि अखिलेश को सबसे खास उन्हें क्रिकेट खेलना लगता है। अखिलेश अक्सर मैदान पर बल्ला लेकर खेलने उतर जाते हैं। अखिलेश यादव कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी करवा चुके हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amramani-tripathi-shashi-tharoor-gopal-kanda-along-with-chandramohan-bishoi-these-leaders-tragic-end-of-lovestory/1724536/ "> इन नेताओं की लव स्टोरी का हुआ था दुखद अंत, किसी ने किया था सुसाइड तो किसी की हुई थी हत्या </a> )
-
बीजेपी नेता वैंकेया नायडु खुद को फिट रखने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शौक को पूरा करने के लिए भी अधितर मैदान पर वो बैटमिंटन खेलते हुए दिखाई देते हैं। बैटमिंटन उनका पसंदीदा खेल रहा है।
-
मध्य प्रदेश में मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर तैराकी करना पसंद करते हैं। शिवराज सिंह की बायोग्राफी में लिखा है कि तैराकी वो बचपन से करते हैं और ये उनका शौक रहा है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rahul-gandhi-coworker-ragini-nayak-to-bjp-leader-shrabanti-and-arvind-kejriwal-partymen-swati-maliwal-these-leaders-face-the-pain-of-divorce/1725985/ "> इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल </a> )
-
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रताप यादव क्रिकेटर रह चुके हैं। वह आईपीएल का हिस्सा भी थे। इंडियन क्रिकेट टीम में वह अपनी जगह बना ही रहे थे कि उनके पिता लालू ने उन्हें राजनीति में उतार दिया। हालांकि, तेजस्वी अब भी क्रिकेट अपने शौक को पूरा करने के लिए खेलते रहते हैं। (All Photos: Social Media)