-
समाजवादी पार्टी में हुए आतंरिक कहल ही आंच मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के परिवार में भी पहुंच गई थी। चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के साथ अखिलेश के संबंध अचानक से खराब होते चले गए। मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने कई ऐसे फैसले लिए थे, जिससे उनके पारिवार में कलह बढ़ गया था। हालांकि, इस कलह का ठीकरा अमर सिंह (Amar Singh) पर भी फोड़ा गया था, लेकिन एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने न केवल परिवार में हुए विवाद की वजह का राज खोला था, बल्कि वह झगड़े का कारण बिचौलिए शख्स पर डाल दिए थे। तो क्या थी मुलायम परिवार के आंतरिक कलह की वजह और कौन था ये तीसरा व्यक्ति आइए इसके बारे में बताएं।
-
अखिलेश यादव के परिवार में ही नहीं एक समय सपा में भी समर्थकों के दो फाड़ हो गए थे। एक ‘नेताजी’ यानी मुलायम के पक्ष में थे तो दूसरे ‘अखिलेश भैया’ को अपना नेता मान रहे थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/while-going-to-school-akhilesh-yadav-used-to-do-this-bullying-uncle-shivpal-used-to-give-such-greed/1716848/ "> स्कूल जाते समय अखिलेश यादव करते थे रोज ये बदमाशी, चाचा शिवपाल तब दिया करते थे ऐसा लालच </a> )
-
-
अखिलेश अलग ही अपने पिता मुलायम और चाचा से भिड़े हुए थे। अखिलेश यादव ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि परिवार में झगड़ा उनके कारण नहीं हुआ था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-was-not-trusted-on-akhilesh-yadav-after-asking-janeshwar-mishra-took-the-decision-to-make-cm/1715514/ "> अखिलेश यादव पर नहीं था मुलायम सिंह यादव को भरोसा, इस नेता से पूछने के बाद लिया था सीएम बनाने का फैसला </a> )
-
अखिलेश ने कहा कि परिवार में झगड़ा कुर्सी को लेकर हुआ था। हालांकि, इसी इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा था कि परिवार या उनके चाचा की उनसे लड़ाई नहीं है, बल्कि ये नाराजगी हो सकती है।
-
अखिलेश ने कहा था कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कुछ फैसले अपने पिता मुलायम सिंह यादव से पूछे बगैर लिए थे। जबकि ज्यादातर वह फैसले अपने पिता के कहने पर ही लेते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-gave-up-touching-feet-at-the-behest-of-janeshwar-mishra/1714869/ "> सबके पैर छू लिया करते थे अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह के इस दोस्त के कहने पर बदली आदत </a> )
-
बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और मुलायम-अखिलेश के बीच हुई फूट का फायदा केवल बीजेपी को ही नहीं, बल्कि बसपा को भी खूब मिला था। (All Photos: PTI and Indian Express)
