-

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने परिवार के विवाद पर जब भी बात की केवल अमर सिंह (Amar Singh) को इसका दोषी बताया था। जबकि उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भतीजे अखिलेश की इस बात का खंडन करते रहे थे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में अमर सिंह को लेकर मतभेद शुरू हुआ था। चाचा और भतीजे दोनों ही मुलायम के सामने अपने-अपने पक्ष रखते रहे थे। जब परिवार के साथ सपा के दो फाड़ हुए थे तो सपा कार्यकताओं के सामने ही शिवपाल ने मुलायम सिंह से कह दिया था कि उनके बेटे अखिलेश पार्टी तोड़ने का काम किया है। शिवपाल ने अखिलेश के खिलाफ बहुत सी बातें की थी। आइए जानें कि कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवपाल ने क्या कुछ भतीजे के लिए कहा था।
-
2017 में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व ही सपा और मुलायम सिंह यादव के परिवार में घमासान युद्ध चल रहा था। ( साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह )
-
एक तरफ चाचा रामगोपाल यादव -अखिलेश तो दूसरी ओर पिता मुलायम, शिवपाल और सौतेली मां साधना गुप्ता का परिवार खड़ा था।
-
सपा से अखिलेश को हटाने के लिए शिवपाल ने सपा कार्यकताओं का सम्मेलन भी बुला लिया था। इस सम्मेलन में मुलायम सिंह के सामने शिवपाल ने अखिलेश के खिलाफ बहुत सी बातें की थीं। ( ‘हम खड़े हो गए थे तो आधे से अधिक मेरे साथ होंगे’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को दी थी भरी सभा में चेतावनी )
-
शिवपाल यादव ने कहा था कि सपा को खड़ा करने वाले नेताजी और वह खुद थे। अखिलेश का कोई योगदान पार्टी में नहीं था।
-
शिवपाल ने कहा था कि अखिलेश ने अमर सिंह पर तमाम आरोप लगाए थे, लेकिन वह खुद अमर सिंह के पैरों की धूल बराबर भी नहीं हैं।(‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप )
-
मुलायम के सामने ही अखिलेश के खिलाफ शिवपाल ने मोर्चा खोल दिया था और कहा था कि पार्टी को तोड़ने वालों को बाहर किया जाना चाहिए। (All Photos: Social Media and PTI)