-

मुलायम, शिवपाल के इस्तीफे से इतने नाराज थे कि कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अखिलेश के सामने ही उनकी कमियां गिनाने लगे थे।
-
अखिलेश और मुलायम के बीच विवाद की वजह अमर सिंह और शिवपाल बने थे। शिवपाल के पार्टी छोड़ने से मुलायम को बहुत दुख था।( जब पिता मुलायम के कारण अखिलेश यादव का हनीमून हो गया था कैंसिल, लंदन की जगह राजनीति का कट गया था टिकट )
-
अखिलेश यादव से नाराज मुलायम ने तब कार्यकर्ता सम्मेलन में ही अखिलेश की कमियां गिनानी शुरू कर दी थीं।
-
-
-
मुलायम ने अखिलेश पर तंज कसा की, इनको तो रात में घर लौटने की जल्दी रहती है। ये कहीं और रात बिता ही नहीं सकते।( ‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप )
-
मुलायम ने कहा था कि पार्टी के लिए उन्होंने कई-कई रात झाड़ी और रास्ते में सोकर गुजारी थी। कई बार उन्हें खाना तक नसीब नहीं होता था।(All PhotoS; Social Media)