-
समाजवादी पार्टी को 2012 मिली बंपर जीत के बाद पार्टी की कमान को लेकर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दो दावेदार थे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने अखिलेश को राज्य की कमान सौंपी और प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद शिवपाल सिंह यादव को संतुष्ट करने के लिए राज्य का प्रभारी बना दिया था, लेकिन बाद में चाचा और भतीजे मे टकराव की स्थिति आ गई थी। अखिलेश यादव नई टीम पर भरसो दिखा रहे थे, लेकिन चाचा अमर सिंह के साथ पुराने साथियों को सपा की रीढ़ मान रहे थे। ऐसे में चाचा-भतीजे की तकरार बढ़ती गई और एक इंटरव्यू में शिवपाल यादव ने अखिलेश को अहमी तक बता दिया था। शिवपाल ने इस इंटरव्यू में अखिलेश के लिए अपने मन में जमी मैल को निकाल दिया था।
-
इस नाराजगी का आलम यह था कि शिवपाल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर खुद को हर जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था।
-
शिवपाल यादव इस बात से नाराज थे कि उनके भतीजे अखिलेश यादव जो कि उस समय यूपी के सीएम थे,उनसे न केवल उनके विभाग ले लिए थे, बल्कि उनके करीबियों को भी पद से हटा दिया था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-revealed-shivpal-on-differences-his-headphone-on-when-things-against-him/1729962/"> मेरे खिलाफ जब बातें होती हैं तो मैं हेडफोन लगा सुनने लगता हूं गाने, अखिलेश यादव ने खोला था राज</a> )
-
इसी दौरान इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में शिवपाल यादव ने सपा और मुलायम परिवार में मचे घमासान पर खूब पर्दा डाला,लेकिन अखिलेश यादव पर तंज भी कसते रहे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज</a> )
-
शिवपाल ने कहा कि अखिलेश में अनुभव की कमी है और यूपी के सीएम की कुर्सी मिलने के बाद उनमे अहम आ गया है।
-
-
बता दें कि शिवपाल ने अखिलेश यादव के अमर सिंह को बिचौलिया कहे जाने पर भी आपत्ति जताई थी और कहा था कि अखिलेश के साथ भी बहुत से बिचौलिए थे।(All Photos: PTI and Indian Express)