-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) की शादी के लिए उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) तैयार नहीं थे। अंकल अमर सिंह (Amar Singh) ने इस शादी के लिए मुलायम को मना तो लिया था, लेकिन अखिलेश और डिंपल अपने हनीमून पर नहीं जा सके थे। अखिलेश ने डिंपल के लिए लंदन में हनीमून मनाने की पूरी तैयारी की थी। डिंपल और अखिलेश हनीमून पर जाने के लिए निकल भी पड़े थे, लेकिन अचानक से मुलायम के एक फोन ने उनका सारी प्लानिंग कैंसिल कर दी थी। हनीमून कैंसिल होने की क्या थी वजह, चलिए जानें।
-
अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात लखनऊ विवि में एक कार्यक्रम में हुई थीं और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई थी।( ‘रात में घर जाने की रहती है जल्दी’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव की मंच पर गिनाई थीं कमियां )
-
मुलायम सिंह अखिलेश की शादी डिंपल से करने को तैयार नहीं थे, वह उनकी शादी लालू प्रसाद यादव के परिवार में करना चाहते थे, लेकिन अमर सिंह ने अखिलेश की शादी के लिए मुलायम को मना लिया था।
-
-
अखिलेश की तैयारियों के बीच ही उनके पिता मुलायम का अचानक से फोन आया और उन्हें आदेश दिया गया कि वह तुरंत घर वापस लौटें।
-
मुलायम ने अखिलेश के लंदन के टिकट को काटकर राजनीति के टिकट काट दिया था। हनीमून छोड़कर मुलायम ने अखिलेश को कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह दिया था।( अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने साधना गुप्ता की आस पर जब फेर दिया था पानी, कहा कुछ ऐसा की लगा था मां को धक्का )
-
अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब यह उन्होंने डिंपल को बताई तो उन्होंने कहा था कि पिता जी जो कह रहे हैं वह करें।( अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े न होने पर कहा था- नेताजी को कर दिया है फ्री )
-
बता दें कि, अखिलेश कन्नौज से चुनाव जीत गए और सांसद बन गए, लेकिन उनका हनीमून उसके बाद कैंसिल ही होता गया था। (All Photos: PTI)