-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बचपन से ही रोल मॉडल की तरह रहे हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे होने के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी खुद की बहादुरी के चलते भी वह एक समय अपने स्कूल के हीरो बन चुके थे। स्कूल के दिनों में ही अखिलेश ने कुछ ऐसा किया था कि उनके दोस्त उनके कायल हो गए थे। क्या था ये पूरा किस्सा आइए आपको बताएं।
-
सुनीता एरन की किताब 'अखिलेश यादव- बदलाव की लहर' में लिखा है कि यदि अखिलेश राजनैतिक घराने से न होते तो वह एक फौजी बनना चाहते थे।<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-gave-advice-to-yogi-adityanath-and-said-do-not-read-much-at-night-osho/1679969/"> कभी अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को दी थी सलाह, कहा था- रात में ज्यादा ना पढ़ा करें ओशो</a>
-
बचपन में अखिलेश यादव शरारती थे, लेकिन उनका दिमाग तेज था। एक बार उनके स्कूल में सांप घुस आया था। सारे ही बच्चे डर का भागने लगे थे।
-
अखिलेश यादव ही एक बच्चे थे जो सांप को डंडे से मारने की हिम्मत दिखाएं थे।<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-advised-pm-modi-to-link-castes-with-aadhaar/1679589/"> ‘हमारी जातियां भी आधार से जोड़ दें नरेंद्र मोदी’-अखिलेश यादव ने बताया था हाइटेक तरीका</a>
-
अखिलेश की इस बहादुरी को देख सारे बच्चे उन्हें टिपू बुलाने लगे थे। टिपू सुलतान पर उनका नाम टिपू पड़ा था।
-
बता दें कि अखिलेश का बचपन अपने चाचा के साथ गुजरा था और उनकी सारी जरूरते और काम चाचा शिवपाल यादव ही पूरी किया करते थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-on-mulayam-singh-yadav-and-his-step-mother-sadhana-gupta-only-dimple-yadav-is-the-person-who-he-trust/1677956/"> ‘सिर्फ पत्नी ही देती है साथ..’, मुलायम से रार के बाद अखिलेश यादव ने बताई थी डिंपल की अहमियत</a>
-
अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह के राजनैतिक व्यस्तता के कारण शिवपाल पर उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी।(All Photos: PTI/Indian Express)