-

Devgan, Ranveer Singh, Saif Ali Khan, Farhan Akhtar, Ali Fazal, Ayushman Khurana: बॉलीवुड सितारों की अनोख पंसद और शौक के बारे में तो सब जान जाते हैं, लेकिन इनकी अजीब आदतों के बारे में लोगों को बहुत कम पता होता है। यहां आपको कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें एक अजीब सी आदत है। ये आदत क्या है आइए आपको बताएं।
-
पटौदी के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का नवाबी अदांज ये है कि वह अपने टॉयलेट में सबसे ज्यादा वक्त गुजारते हैं। असल में नवाब साहब के टॉयलेट में टेलीफोन कनेक्शन ही नहीं, लाइब्रेरी भी है।
-
फरहान अख्तर ने टॉक शो 'कॉफी विद करण' बताया था कि उन्हें बेचैनी होने लगती है, अगर कोई चीज या घर व्यवस्थित न हो। उन्हें हर चीज अपनी जगह पर नजर आनी चाहिए। वरना वह बेहद परेशान हो जाते हैं।
-
अली फजल को गर्म कॉफी पीने की लत सी है। कप में कॉफी आते ही वह पीना शुरू कर देते हैं।
-
रणवीर सिंह को परफ्यूम की पूरी बॉटल या आधी अपने ऊपर एक बार में ही खत्म कर देते हैं। यही नहीं डिसइंफेक्टेड लिक्विड भी वह एक बार में आधा खत्म कर देते हैं।
-
अजय देवगन जितने गंभीर और कम बोलने वाले नजर आते हैं, वह कई बार उसके विपरीत काम कर डालते हैं। ये बात खुद अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा शो में बताई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-love-story-big-b-disclosure-its-obvious-the-meeting-will-happen-with-actress/1737680/">‘जाहिर है हम मिलेंगे ही’- जब अमिताभ बच्चन ने रेखा संग अफेयर पर दिया था ये जवाब </a> )
-
आयुष्मान खुराना एक पर्सनल हाइजीन फ्रीक हैं और अक्सर हाथ धोते रहते हैं। वह अपनी दांतों की सफाई के प्रति सतर्क रहते हैं और दिन में 3-4 बार अपने दांत ब्रश करते हैं। (All Photos: Social Media)