-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती जब जन्म ली थी तब उसके नाम जानने के लिए उनके फैंस को चार महीने का इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि ऐश की बेटी का नाम ही तब तक तय नहीं हुआ था।
-
ऐश्वर्या राय और अभिषेक की बेटी को कभी अभिलाषा तो कभी बी बेटी के नाम से चार महीने तक जाना गया था।
-
साल 2012 में वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बताया था कि नाम सोचते-सोतेचार महीने इतनी तेजी से गुजर गए कि उन्हें पता ही नहीं चला था।
-
ऐश्वर्या ने बताया था कि अभिषेक और वह बेटी का नाम आराध्या जब फाइनल किए तो चार महीने हो चुके थे। ऐश ने बताया था कि आराध्या का मतलब-पूजा के योग्य होता है।
-
ऐश का कहना था कि जब बच्चा होता तो वक्त पता नहीं कैसे गुजर जाता है। उन्हें भी नहीं पता चला था।
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने पोती के जन्म के बाद प्रेसकांफ्रेंस की थी और बताया था कि उनकी पोती का नामकरण संस्कार नहीं होगा, क्योंकि उनके यहां यह परंपरा नहीं रही है।
-
Photos: Social Media