-
देश-दुनिया में अपनी सुंदरता और बद्धिमता से पहचान बना चुकी बहुत सी एक्ट्रेसेस अब शादी कर सेटल हो गई हैं। केवल पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेसेस सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की, लेकिन वह दो प्यारी बेटियों की मां हैं। दोनों बेटियों को उन्होंने गोद लिया है। तो चलिए आज मिस यूनिसवर्स से मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया रह चुकी एक्ट्रेसेस की बेटियों से मिलें।
-
मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या राय का अपनी बेटी आराध्या से स्पेशल कनेक्शन किसी से छुपा नहीं है। मां की तरह ही आराध्या भी फोटोजेनिक हैं और पैपराजी को पोज देती हैं।
-
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं और एक बेहतरीन मां भी हैं। सुष रेनी सेन और अलीषा की मां हैं, महज 25 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था और साल 2010 में उन्होंने अलीषा को गोद लिया था।
-
डायना हेडन साल 1997 को ‘मिस वर्ल्ड’ थीं और
2013 में वह अमेरिकन बिजनेसमैन से शादी की थीं। डायना ने एक बेटी दो जुड़वा बच्चों की मां हैं। -
जूही चावला ने साल 1984 में ‘मिस इंडिया पेजेंट’ और ‘मिस यूनिवर्स पेजेंट’ में ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड’ का खिताब जीता था।जूही चावला ने अपने लविंग बॉयफ्रेंड से पति बने जय मेहता संग साल 1995 में शादी कर ली थी। अब जूही चावला दो प्यारे बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी का नाम जान्हवी और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है।
-
नम्रता शिरोडकर साल 1993 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ बनी थीं। साल 2005 में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू संग शादी कर ली थी। शादी के नम्रता को एक बेटे गौतम और एक बेटी सितारा है।
-
साल 2002 में ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का ताज अपने सिर पर पहना था और Puerto Rico में ‘मिस यूनिवर्स पेजेंट’ में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। नेहा ने साल 2018 में समाज के स्टीरियोटाइप्स को तोड़कर अपने से 2 साल छोटे बॉयफ्रेंड अंगद बेदी संग शादी रचाई। इसी साल फरवरी में नेहा ने अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था।
-
1981 में 17 साल की उम्र में ‘Eve’s Weekly Miss India’ कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने जापान के टोक्यो में इसी साल ‘मिस इंटरनेशनल’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।साल 1995 में शादी कर ली थी। मीनाक्षी और हरीश के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम जोश है और बेटी का नाम केंद्र है।
-
12 मई 2000 को लारा दत्ता भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स बनी थीं। लारा दत्ता ने साल 2011 में महेश भूपति संग शादी की थी। शादी के एक साल बाद लारा दत्ता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम सायरा भूपति है। Photos: Social Media