-
ऐश और अभिषेक की शादी को 14 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभिषेक ने ऐश्वर्या के दिए गिफ्ट को बेहद हिफाजत से संभाल कर रखा है।
-
असल में ऐश ने अभिषेक को वो गिफ्ट दिया जो उनके लिए सही मायने में बहुत कीमती था।
-
आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ की शूटिंग के दौरान सेट पर दोनों के बीच प्यार की चिंगारी भड़क गई थी। 2006 तक दोनों एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने को तैयार हो गए थे और अप्रैल 2007 दोनों शादी कर ली थी।
-
रणवीर अल्लाहबादिया के शो ‘द रणवीर शो’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बताया था कि जब वह ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे तो ऐश ने उन्हें बहुत ही कीमती उपहार दिया था।
-
अभिषेक ने बताया था कि वह अमेरिकी गायक-रैपर नेली के कट्टर प्रशंसक हैं और उनका पसंदीदा सॉन्ग ‘Nelly’s Dilemma’ है, जो 2002 में रिलीज़ हुआ था।
-
अभिषेक बच्चन का कहना था कि यह उनका और ऐश्वर्या दोनों का ही फेवरेट सॉग रहा है।
-
ऐश्वर्या उनकी पसंद को जानती थीं और उन्होंने अभिषेक को नेली से उनके माइक पर ऑटोग्राफ ले कर गिफ्ट किया था।
-
अभिषेक का कहना था कि वह उस भी उस ऑटोग्राफ को संजोए कर रखे हैं और उनके लिए ये किसी खजाने की तरह है। Photos: Social Media
