-
ऐश ने बताया था कि किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं होने के कारण उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्में ठुकराई थीं। ऐश ने बतया था कि ‘धूम-2 साइन करने से पहले मैंने कई हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर केवल इसलिए ठुकराए क्योंकि मैं पर्दे पर फिजिकल सीन या किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थी।(All Photos: Social Media)
-
ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थीं। अपनी खूबसूरती और एंक्टिंग के बल पर उन्होंने अपना नाम कमाया है, लेकिन कुछ फिल्मों में उनके इंटीमेट सीन लोग आज भी नहीं भूल पाते।( बोल्ड सीन देने के बाद खूब रोती थी ये एक्ट्रेस, कभी क्रिकेट टीम के जीतने पर कपड़े उतारने को थी तैयार )
-
साल 1997 में आई तमिल फिल्म ‘इरुवर’ में ऐश्वर्या राय ने मोहनलाल के साथ खूब इंटीमेट सीन दिए थे। ऐश्वर्या की ये डेब्यू फिल्म भी थी और उस वक्त वह 24 साल की थीं और मोहनलाल 37 के थे। इस फिल्म में ऐश के कई रेामांटिं सीन थे।
-
साल 2005 में लीना यादव की ‘शब्द’में ऐश्वर्या राय और संजय दत्त के खूब बोल्ड सीन्स थे। इस फिल्म में संजय संग ऐश का बेडरूम सीन सॉन्ग ‘लो शुरू अब चाहतों का सिलसिला’में बोल्डनेस खूब देखने को मिली थी। 14 साल बड़े संजय संग ऐश का ये सीन खूब चर्चा में रहा था।( फिल्में हिट कराने के लिए जब टॉपलेस तक हो गई थीं ये एक्ट्रेसेस, बोल्ड सीन्स से मचा दी थी खलबली )
-
साल 2016 में करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी ऐश्वर्या खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन दिए थे। ‘एशियानेटन्यूज ‘के अनुसार रणबीर संग इंटीमेट सीन देखने के बाद जया बहुत नाराज हुई थीं। अमिताभ और जया अपने घर पर ही रखे गए स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे। फिल्म के ‘किसिंग सीन’पर सबसे ज्यादा नाराजगी थी।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म धूम 2 में भी लिपलॉक किस किया था। 2006 में आई इस फिल्म में ऐश्वर्या का पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन था। बाद में उन्हें इसकी वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। -
2004 में आई गुरिंदर चड्ढा की फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस’ में ऐश्वर्या राय ने न्यूजीलैंड एक्टर मार्टिन हैंडरसन संग खूब इंटीमेट सीन दिए थे। एक साल छोटे इस एक्टर के साथ ऐश का सीन खूब सुर्खियों में था।
