-
साल 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी थीं, जबकि 1993 में ही उन्हें इस प्रतियोगिता में जाने के लिए पूछा गया था, लेकिन वह मना कर दी थीं। मिस वर्ल्ड के समय उनकी मां वृंदा राय उनके साथ थीं और जीत के बाद ऐश उनके साथ ही लंच की थीं।
-
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश और उनकी मां का ये लंच बहुत खास मैसेज लिए हुए था।
-
ऐश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बहुत ही साधारण लाइफ जीती रही हैं और उनके पेरेंट्स उन्हें हमेशा आम बच्चों की तरह ही पाले थे।
-
ऐश ने बताया था कि उनकी मां उनके मिस वर्ल्ड जीतने के बाद उन्हें जमीन पर बैठाकर ही खाना खिलाई थीं।
-
ऐश ने बताया था कि मां चाहती थीं कि वह अपने वेल्यूज और ट्रेडिशन से हमेशा जुड़े रहें और चाहे जितना बड़ी हो जाएं आपनी परंपरा को न भूलेंं।
-
ऐश का कहना था कि इसी कारण से उनकी मां ने जीत के बाद उन्हें जमीन पर बिठाया था कि वह अपनी परंपरा जीत की खुशी में भूल न पाएं।
-
बता दें कि ऐश शादी के बाद भी अपनी परंपरा को निभाती रही हैं और अपनी बहू की तारीफ जया बच्चन भी कई बार कर चुकी हैं।
-
ऐश परिवार के साथ हर मौकों पर नजर आती हैं और त्योहार या समारोह में वह अपनी सास के साथ ही रहती हैं। Photos: Social Media