-
फिल्मों में तो वैसे ऐश्वर्या राय या जया बच्चन ने कई बार बंगाली तरीके से साड़ी पहनी है, लेकिन सार्वजनिक रूप से पहली बार सास-बहू ऐसी साड़ी पहनी नजर आई थीं।
-
फिल्म देवदास में ऐश्वर्या ने पूरी फिल्म में पारंपरिक तरीके से बंगाली साड़ी पहनी थीं।
-
ऐश वैसे तो कई बार पारंपरिक समारोह या पारिवारिक कार्यक्रम में नजर आ चुकी हैं, लेकिन कभी बंगाली तरीके से साड़ी नहीं पहनी थीं।
-
जया बच्चन भी सार्वजनिक या परिवारिक समारोह में बंगाली साड़ी पहने नजर नहीं आई हैं।
-
साल 2010 में पहली बार ऐश्वर्या राय अपनी सास जया बच्चन के साथ एक इवेंट में बंगाली तरीके से साड़ी पहने नजर आई थीं।
-
असल में सास-बहू की इस जोड़ी ने अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ के म्यूजिक लॉन्च में एक साथ शिरकत की थी, जिसकी थीम पूरी तरह से बंगाली फैशन पर आधारित थी।
-
थीम के बेस्ड पर ही जया और ऐश्वर्या ने अपने लुक को कम्पलीट किया था। ऐश्वर्या राय ने जहां इस इवेंट के लिए सफ़ेद एंड गोल्डन रंग की साड़ी चुनी तो वहीं जया बच्चन इस दौरान लाल और सफेद रंग की पारंपरिक साड़ी में नजर आईं, जो पूरी तरह सास-बहू के लुक पर जम रही थीं।
-
बंगाली फिल्म चोखेर बाली में भी ऐश ने बंगाली विधवा का किरदार निभाया था और इस फिल्म में सफेद साड़ी में नजर आई थीं। Photos: Social Media