-
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की इस खराब आदत का पोल उनके ही घर वालों ने खोली थीं। केबीसी में आई जया बच्चन ने अमिताभ की तो कॉफी विद करन में श्वेता ने ऐश्वर्या की आदत पर नाराजगी जताई थी।
-
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या की इस खराब आदत से पहले आपको ये बता दें कि दोनों में एक और समानता रही थी।
-
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या दोनों ही अपनी आवाज के कारण अपने करियर के शुरुआती दिनों में रिजेक्ट हुए थे।
-
अमिताभ को आकाशवाणी में न्यूज रीडर के लिए रिजेक्ट किया गया था, वहीं ऐश्वर्या भी डबिंग आर्टिस्ट के लिए रिजेक्ट हुई थीं।
-
अमिताभ और ऐश्वर्या की दूसरी समानता या खराब आदत फोन से जुड़ी हुई है।
-
जया बच्चन ने केबीसी में बताया था कि अमिताभ कभी फोन नहीं उठाते न ही मैसेज का जवाब देते हैं।
-
श्वेता बच्चन ने भी ऐश्वर्या राय की यही शिकायत की थी कि वह न तो फोन उठाती हैं न मैसेज का जवाब देती हैं।
-
जया से लेकर श्वेता तक ने यही कहा था कि दोनों फोन को लेकर लापरवाह रहते हैं।
-
Photos: Social Media