-
ऐश्वर्या राय फैमिली वेडिंग्स से लेकर बॉलीवुड पार्टियों में ही नहीं, कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट तक पर कई बार बेटी आराध्या के साथ मैचिंग ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। तो चलिए आज मां-बेटी की एक जैसे कलर और मैचिंग ड्रेस की कुछ खास तस्वीरें दिखाएं।
-
साल 2017 में आराध्या के जन्मदिन पर भी ऐश और आराध्या ने मैचिंग पिंक गाउन कैरी किया था।दोनों के पिंक ट्यूल गाउन्स में फ्रिल और कलर सेम थे। इसे भी पढ़ें – आराध्या बच्चन की परवरिश पर अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय ने कहा था- ‘मेरे पास नौकरों की फौज नहीं है’
-
ऐश्वर्या राय ने एक वेडिंग ओकेज़न पर फ्रिल गाउन पहना था और आराध्या के लिए भी खुद से मैचिंग करता ही गाउन बनवाया था। इसे भी पढ़ें – मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में ऐश्वर्या राय पिंक लंहगे में दे रही थीं पोज, बेटी आराध्या ने जानें क्यों कहा था-अब बस
-
आराध्या अपनी मां ऐश की तरह सूट में नजर आई थीं। आराध्या ने मां ऐश्वर्या के ड्रेस से मैच करता दुपट्टा और सलवार कैरी किया था।
-
अभिषेक बच्चन के पिंक पैंथर्स कब्बडी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ऐश्वर्या और आराध्या ने टीम की जर्सी पहनी थी। इसे भी पढ़ें – सुर्ख लाल जोड़े में ऐश्वर्या राय कजिन की शादी में आई थीं नजर, आराध्या ने भी मां को कॉपी किया था
-
ऐश्वर्या राय ने अपनी मौसेरी बहन की शादी में रेड थीम पर अपना और आराध्या का ड्रेस बनवाया था। इसे भी पढ़ें – आराध्या का नाम रखने में ऐश्वर्या राय को लगे थे 4 महीने, नामकरण संस्कार न करने की अमिताभ बच्चन ने बताई थी ये वजह
-
व्हाइट सूट में भी ऐश और आराध्या नजर आ चुकी हैं।
-
ऐश ने अपनी ड्रेस से मैचिंग ड्रेस में आराध्या संग फोटोशूट कराया था। Photos: Social Media