-
बॉलीवुड के यंग एंग्रीमैन सनी देओल (Sunny Deol) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की पर्दे पर जोड़ी बनते-बनते रह गई थी। सनी और एश्वर्या ने एक साल एक फिल्म पर काम किया, लेकिन ये फिल्म अचानक से डब्बे में चली गई। खास बात ये थी कि इस फिल्म पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके थे। इस फिल्म में सनी और एश्वर्या ने गाने में कई बोल्ड सीन भी दिए थे। चलिए उस फिल्म के बार में बताएं जिसकी तस्वीरें भी आ चुकी थीं।
-
सनी देओल और ऐश्वर्या राय ने 1997 में एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। बता दें कि उस वक्त जब ये फिल्म बन रही थी तो इसे सबसे मंहगे बजट की फिल्म बताया गया था।(धर्मेन्द्र से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, लेकिन बेटे सनी देओल को किस कर मचा दिया था कोहराम )
-
डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई थी। लेकिन एक साल की शूटिंग के बाद फिल्म बंद कर दी गई। इस फिल्म के शूट हुए हिस्से में कई बोल्ड सीन सनी के साथ ऐश्वर्या ने दिए थे।
-
‘फिल्मीबीट’ डॉटकाम के अनुसार फिल्म का एक ही गाना भी शूट हुआ था और इस गाने पर ही अकेले 1.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।( हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा )
-
इस फिल्म में सनी देओल का डबल रोल था। एक रोल में वो आर्मी ऑफिसर थो दूसरे रोल में आतंकवादी थे।
-
फिल्म पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके थे, लेकिन किन वजहों से फिल्म बननी रुक गई यह साफ नहीं हो सका।(धर्मेंद्र की जब एक शब्द सुनते ही निकल गई थी जान, सनी देओल के पिता ने टूटे दिल का सुनाया था वाक्या )
-
बता दें, इस फिल्म के बाद कभी ऐश्वर्या ने सनी के साथ काम नहीं किया।ऐश ने सनी की फिल्म करने से भी मना कर दिया था, क्योंकि उनका कहना था कि सनी की फिल्म में हिरोइन के लिए कुछ नहीं हेाता है। (All Photos: Social Media)
