-
रवीना टंडन साल 1995 में पूजा और छाया को अपने घर लेकर आई थीं, उस समय छाया 11 साल और पूजा 8 साल की थी।
-
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बेटियों को गोद लेना आसान था लेकिन बाद के ताने सहना आसान नहीं था।
-
रवीना ने बताया था कि तब लोग उनके फैसले पर आशंकित थे और कहा था कि कोई भी इनकी वजह से उनसे साथ शादी नहीं करना चाहेगा।
-
रवीना का कहना था कि 21 साल की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि ये मायने रखता था कि उन्होंने एक अच्छा निर्णय लिया और दुनिया को दिखा दिया कि वह कितने गलत थे।
-
बता दें कि रवीना की बेटी पूजा और छाया दोनों की ही शादी हो चुकी है। उनकी दोनों ही बेटियां वर्किंग हैं।
-
रवीना की बेटी छाया एयर होस्टेज तो पूजा इवेंट मैनेजर है।
-
रवीना अब नानी भी बन चुकी है और बॉलीवुड की सबसे यंग नानी में शुमार हैं।
-
बता दें कि रवीना ने साल 2004 में बिजनेसमैन अनिल थंडानी से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
-
2005 में रवीना ने बेटी राशा को जन्म दिया और साल 2008 में उन्होंने बेटे रणबीर वर्धन का स्वागत किया था।
-
Photos: Social Media