-
इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की 31 वर्ष उम्र में 23 जून 1980 को प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। उस समय उनकी पत्नी मेनका (Maneka Gandhi) मात्र 23 साल की थीं। संजय की मौत के बाद मेनका के साथ ससुराल में कैसा व्यवहार होता था, इस पर उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर मेनका ने तमाम आरोप लगाए थे। मेनका का कहना था कि वह सोनिया और राजीव की आंख में खटकने लगी थीं और उनकी सास इंदिरा मजबूर हो कर सब सहती जा रही थीं। मेनका ने अपने दिए इंटरव्यू में जेठानी सोनिया गांधी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। आइए जानें कि मेनका ने क्या कुछ कहा था।
-
मेनका का कहना था कि संजय की मौत के बाद उनके प्रति राजीव और सोनिया का व्यवहार बहुत बदल गया था। सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में मेनका ने बताया था कि इंदिरा गांधी मजबूरी में राजीव की बात मानती जा रही थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajiv-gandhi-threw-the-keys-of-the-security-officers-cars-in-the-drain-to-hangout-with-sonia-gandhi/1748969/ ">सोनिया गांधी संग घूमने के लिए जब राजीव गांधी ने सुरक्षा अधिकारियों के कारों की चाबियां नाले में फेंक दीं </a> )
-
मेनका ने बताया था कि संजय गांधी की मौत के बाद इंदिरा ने उन्हें अपनी सेक्रेटरी बनाने की बात की थी। लेकिन कुछ दिना बाद ही इंदिरा के सचिव धीरेन्द्र ब्रम्हचारी ने मेनका को बताया कि वह अब पीएम की सेक्रेटरी नहीं बन सकती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajiv-gandhi-death-congress-president-sonia-gandhi-screamed-pm-house-and-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-was-panic/1745978/"> सोनिया गांधी की चीख से जब पीएम हाउस गया था हिल, राजीव गांधी की मौत के बाद कुछ ऐसा था परिवार का हाल</a> )
-
खुशवंत सिंह ने अपनी किताब ‘सच, प्यार और थोड़ी सी शरारत’ के अनुसार धीरेंद्र ने मेनका को बताया था कि सोनिया गांधी जिद पर अड़ी हैं कि अगर आपको ये पद दिया तो वे अपने परिवार समेत इटली चली जाएंगी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonia-gandhi-and-rajiv-gandhi-were-the-reason-behind-maneka-gandhi-expulsion-from-her-in-laws-house-said-indira-gandhi-was-a-helpless-mother/1744794/ "> ‘सोनिया-राजीव गांधी के कारण ससुराल से मुझे गया था निकाला’, मेनका गांधी ने कहा था-इंदिरा गांधी एक बेबस मां थीं </a> )
-
मेनका का कहना था कि जब मार्गरेट थैचर के सम्मान पीएम आवास में पार्टी दी गई तो उसमें राजीव और सोनिया मुख्य अतिथि के साथ प्रमुख मेज पर बैठे और उन्हें धवन और उषा जगत के साथ स्टाफ के लिए लगाई गई मेज पर बैठाया गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sonia-gandhi-had-given-an-ultimatum-to-separate-from-rajiv-gandhi-she-was-ready-to-go-to-italy/1742576/"> जब सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को दे दिया था अलग होने का अल्टीमेटम, इटली जाने के लिए हो गई थीं तैयार</a> )
-
मेनका का कहना था कि उनके पीएम आवास में रहने से राजीव गांधी को आपत्ति थी। इस शर्त पर वह राजनीति में आने को तैयार हुए थे कि उन्हें सर्वप्रथम पीएम आवास से ही नहीं गांधी परिवार से भी बेदखल किया जाए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/indira-gandhi-wanted-to-get-rajiv-gandhi-married-with-raj-kapoor-daughter-ritu-nanda/1732755/"> राज कपूर की बेटी ऋतु संग इंदिरा गांधी ने देखा था एक सपना, राजीव गांधी ने नहीं होने दिया था पूरा</a> )
-
मेनका ने अपनी जेठानी सोनिया के लिए कहा था कि, वह जहां तक सोनिया को जानती हैं, यह सब कुछ संपत्ति और दौलत के लिए किया गया था।
-
मेनका ने बताया था कि ससुराल में उनका रहना बेहद कठिन हो गया था और इसके पीछे कारण राजीव और सोनिया ही थे। उनकी सास बस उनके आदेशों का पालन करती जा रही थीं, क्योंकि राजनीति में उन्हें संजय के बाद राजीव ही दावेदार के रूप में नजर आ रहे थे। (All Photos: Social Media)
