-
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से शादी की थी, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। 9 दिसंबर 1946 को इटली (italy) के लूसियाना में जन्मी सोनिया 1968 में गांधी परिवार () की बहू बनी थीं। शादी के बाद सोनिया न केवल राजीनित से दूर रहती थीं, बल्कि वह बहुत कम सार्वजनिक जगहों पर भी नजर आती थीं। 45 साल की उम्र में सोनिया ने अपने पति यानी राजीव को एक आंतकी हमले (Terrorist Attack) में खो दिया था। सोनिया गांधी को अपनी खुशियों पर ग्रहण लगने का अंदाजा उसी समय हो गया था, जब राजीव के भाई संजय गांधी (Sanjay Gandh) की मौत हुई थी। तो चलिए जानें कि ऐसा क्या था कि सोनिया को अपने आने वाले संकट का अंदेशा पहले ही हो गया था।
-
-
-
अपनी बीमारी को नजरअंदाज करते हुए वह मद्रास राजीव के अंतिम दर्शन को जाने के लिए बेताब थीं। प्रियंका गांधी उस वक्त मात्र 19 साल की थीं और उन्होंने मां को संभाला और राजीव के सचिव जार्ज से कहा कि कृपया तुरंत मद्रास पहुंचने में उनकी मदद करें ।
-
सोनिया ने सुबह-सुबह खुद लिविंग रूम में जाकर फोन उठाया था। ये फोन सोनिया की सास इंदिरा गांधी के सचिव का था। सचिव ने ही यह जानकारी दी थी कि संजय गांधी की विमान हादसे में मौत हो गई।
-
किताब के अनुसार ये सुनने के बाद सोनिया गांधी के रोंगटे खड़े हो गए थे। सोनिया अंदर ही अंदर कांप गई थीं लेकिन अपनी चिख को वह कंट्रोल कर लीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/congress-chief-sonia-gandhi-office-see-inside-photos-narendra-modi-contemparary-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-mom-10-janpath-office/1738076/"> हरा सोफा, टेबल पर शंख और दीवार पर नेहरू की फोटो, अंदर से ऐसा है सोनिया गांधी का ऑफिस </a> )
-
1977 के आम चुनाव में हार के बाद इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री आवास खाली करना पड़ा था। वे अपने पूरे परिवार के साथ 12, विलिंगटन क्रिसेंट में रहने चली गई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sonia-gandhi-had-given-an-ultimatum-to-separate-from-rajiv-gandhi-she-was-ready-to-go-to-italy/1742576/"> जब सोनिया गांधी ने राजीव गांधी को दे दिया था अलग होने का अल्टीमेटम, इटली जाने के लिए हो गई थीं तैयार </a> )
-
सोनिया गांधी इस बात से भली भांति परिचित थीं कि राजनीति में राजीव गांधी की जिंदगी सुरक्षित नहीं होगी।बता दें कि संजय गांधी की मौत के ठीक 11 साल बाद 21 मई 1991 में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। (All Photos: PTI )
