-
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की शादी 1 जून 1973 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद लालू-राबड़ी की शादी के बाद तीन साल का गौना रखा गया था। राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यावद की शादी बेहद अनोखी थी। केवल इसलिए नहीं कि दोनों ने एक-दूसरे को शादी तक नहीं देखा था, बल्कि शादी के तीन साल बाद जैसे ही गौने पर राबड़ी अपने ससुराल पहुंची, लालू यादव को जेल जाना पड़ा था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
लालू प्रसाद यादव की जब उनके पिता ने शादी तय की तो लालू ने राबड़ी देवी को देखा भी नहीं था। राबड़ी को देखने की इच्छा लालू के मन में थी, इसलिए वह खुद न जा कर अपने एक दोस्त को राबड़ी देवी को देखने भेजे थे। लालू के दोस्त ने उन्हें बताया था कि राबड़ी बेहद खूबसूतर हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/we-had-calculated-to-be-a-millionaire-when-lalu-prasad-yadav-accused-narendra-modi-of-cheating/1724706/"> हम करोड़पति होने का हिसाब लगाए थे- लालू प्रसाद यादव ने जब नरेंद्र मोदी पर लगाया था धोखे का आरोप</a> )
-
लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी से पहले जब इनका रिश्ता तय हो रहा था तब राबड़ी के चाचा इस शादी के खिलाफ हो गए थे। असल में राबड़ी संपन्न परिवार से थीं, लेकिन लालू के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी।
-
राबड़ी देवी के पिता लालू प्रसाद को बहुत पसंद करते थे। टीवी शो जीना इसी का नाम में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके सास-ससुर शामिल हुए थे। लालू के ससुर ने बताया था कि लालू को उस समय शादी में उन्होंने में सोना के अलावा 20 हजार नकद, पांच बीघा जमीन और दो जर्सी गाएं दी थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-when-pm-narendra-modi-and-rss-in-the-name-of-ganga/1719761/"> मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
1 जून 1973 को राबड़ी देवी और लालू की शादी हुई थी और इसके बाद तीन साल का गौना रखा गया था। लालू और राबड़ी के बीच 11 साल का फासला है।
-
1976 में जब राबड़ी का गौना हुआ और वह ससुराल पहुंची तो उनके सुसराल के बाहर पुलिस भी थी। ये पुलिस लालू कि गिरफ्तारी के लिए थी। असल में लालू जेपी आंदोलन से जुड़े थे और एक आंदोलन में उनके नाम की गिरफ्तारी का वांरट जारी हुआ था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-asked-murali-manohar-joshi-in-parliament-the-price-of-the-watch/1725272/"> कितने का घड़ी पहने हैं? लालू प्रसाद यादव ने जब अपने शिकंजे में मुरली मनोहर जोशी को था कसा</a> )
-
लालू ने शो में बताया था कि वह छुप-छुपा कर अपने घर पहुंचे और राबड़ी की एक झलक देखने के बाद उनको बताया दिया कि वह जेल जा रहे हैं। इसके बाद लालू ने अपनी गिरफ्तारी दे दी थी।
-
एक इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने कहा था कि लालू जी हीरो हैं, देशभर में उनके फैन्स हैं, लेकिन कोई और उन्हें देखता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। (All Photos: PTI And Indian Express)