-

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच अफेयर जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने तलाक देने से मना कर दिया। धर्मेंद्र के पास जब कोई और रास्ता हेमा से शादी का नहीं मिला तो उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी कर ली थी। हेमा और धर्मेंद्र के निकाहनामे (Nikahnama) में बहुत सी बातें उनकी निकाह से जुड़ी लिखी हैं। आइए इसके बारे में आपको बताएं कि कितने मेहर (Meher) देकर धर्मेंद्र ने हेमा से निकाह किया था और दोनों के इस्लामिक नाम क्या हैं।
-
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि हेमा उनकी लीगल पत्नी न हों, इसके लिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-dharmendra-love-story-heman-had-reached-nashik-from-bangalore-after-driving-24-hours-to-meet-dreamgirl/1755932/ "> हेमा मालिनी से मिलने 24 घंटे गाड़ी चलाकर बैंगलोर से नासिक पहुंचे थे धर्मेंद्र, फिर कहा था कुछ ऐसा कि ड्रीमगर्ल की भर आई आंखें </a> )
-
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया और शादी कर ली।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-stepson-spent-four-years-in-sadness-sunny-deol-brother-revealed-secret/1753617/ ">हेमा मालिनी के सौतेले बेटे ने चार साल उदासी में थे बिताए, सनी देओल के भाई ने खुद किया था खुलासा </a> )
-
धर्मेंद्र हेमा मालिनी से मिलने और उनके साथ वक्त गुजारना चाहते थे, लेकिन सेट पर कभी हेमा की मां तो कभी चाची या पापा रहते थे।
-
संतवत कौर और अपने रिश्ते के बारे में हेमा ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात अचानक से हुई थी। हेमा के मुताबिक धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के बारे में वह यह जानती थीं कि वह बहुत अच्छी महिला थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-to-abhishek-bachchan-ex-karishma-kapoor-sister-kareena-these-actresses-did-marriage-with-divorcee-father-of-many-childrens/1735123/ "> हेमा मालिनी से करीना कपूर तक, किसी ने 4 तो किसी ने 3 बच्चों के तलाकशुदा पिता से रचाई शादी </a> )
-
हेमा ने बताया कि शादी के बाद वह एक बार डबिंग के लिए जहू में एक स्टूडियो में थीं, तभी उन्हें बताया गया कि उनकी सास उनसे मिलने आई हैं।
-
यह सुनते ही हेमा की सांस सूख गई। हेमा ने बताया था कि वह उस वक्त उन्होंने ईशा को कंसीव किया था। हेमा ने बताया कि जब वह धर्मेंद्र की मां से मिलीं और उनके पैर छुए तो उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा था कि, हमेशा खुश रहो बेटा। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/manoj-kumar-did-not-shoot-for-the-whole-day-with-hema-malini-who-returned-after-marrying-dharmendra/1736851/">धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए </a> )
-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के अफेयर एक समय सुखिर्यों में था और ये सुर्खियां हेमा के माता-पिता के लिए सिर दर्द बन गई थी। हेमा जब भी शूटिंग करती थीं तब उनकी मां जया चक्रवर्ती उनके साथ होती थीं। लेकिन जब अफेयर की खबरें ज्यादा ही बढ़ने लगी तो हेमा के पिता ब्राह्ममुहूर्त्त में श्री चक्रवर्त्ती ने ड्रीमगर्ल के साथ शूटिंग पर रहने की ठान ली। हेमा के माता-पिता दोनों ही हेमा और धर्मेंद्र की करीबी पसंद नहीं करते थे। हेमा के माता-पिता जीतेंद्र की शादी उनसे कराना चाहते थे, लेकिन हेमा धर्मेंद्र के लिए दीवानी थीं। तो क्या हेमा के पिता जिंदा होते तो हेमा धर्मेंद्र से निकाह नहीं कर पाती? आइए जानें।