-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के वो सुपरस्टार थे, जिनका रिकार्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। एक साथ 15 हिट फिल्में देने वाले काका (Kaka) का स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां ही नहीं आदमी भी उनके दीवाने थे। हालांकि, काका का निजी जीवन बहुत सफल नहीं था। राजेश खन्ना प्रेम के मामले में बेहद असफल रहे थे। बात शादी की हो या उनके अफेयर की, वह हमेशा अकेले ही रह जाते थे। अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru), टीना मुनीम (Tina Munim) और अनीता आडवाणी (Anita Adwani) के साथ उनके संबंध रहे थे, लेकिन शादी उन्होंने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ ही की। हालांकि ये शादी भी असफल ही रही थी और डिंपल और राजेश बिना तलाक एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि, एक बार राजेश अपनी धूमिल हो रही छवि को बचाने के लिए डिंपल को बहुत मिन्नत कर अपने पास बुलाए थे और तब डिंपल ने उनका मान रखने के लिए उनका साथ दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
डिपंल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से तब शादी कर ली थी जब उनकी पहली फिल्म बॉबी रिलीज भी नहीं हुई थी।( राजेश खन्ना के बंगले के पास जब बनवाना पड़ गया था पुलिस स्टेशन, जानिए क्या थी वजह )
-
राजेश खन्ना की डिंपल फैन थीं और उनसे शादी का ऑफर मिलते ही वह उनसे शादी को तैयार हो गईं, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें अपनी इस जल्दीबाजी पर पछतावा होने लगा था।
-
राजेश खन्ना के तमाम अफेयर और डिंपल को समय न देना दोनों की शादीशुदा जिंदगी को बर्बादी के कागार पर ले आया था।(राजेश खन्ना का वो रिकार्ड जिसे अब तक अमिताभ बच्चन नहीं तोड़ सके, काका के नाम रहा है ये भी खिताब )
-
डिंपल और राजेश एक दूसरे से बिना तलाक दिए ही अलग हो गए, लेकिन राजेश को एक बार डिंपल की बहुत जरूरत महसूस हुई थी।
राजेश जब कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे उस दौरान उनके विरोध में शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से चुनाव में खड़े हुए थे।(जब राज कूपर के समझाने पर डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर छोड़ने का बदल दिया था इरादा ) -
शत्रुघ्न सिन्हा ने उन दिनों अपनी चुनावी सभाओं में राजेश और डिंपल के अलगाव का जिक्र करते रहते थे और कहते थे कि उनकी पत्नी डिंपल तक उनका साथ नहीं देती हैं।
-
यह खबर जब राजेश को लगी तो राजेश ने भी सफाई दी और कहा था कि डिंपल अपनी बीमार मां के साथ लंदन में वरना वह उनके साथ जरूर खड़ी होतीं।
-
मामला शांत होता न देख तब राजेश ने डिंपल से बहुत मिन्नत की थी कि वह उनके चुनाव प्रचार में शामिल हो जाएं। डिंपल पहले तो तैयार नहीं थीं, लेकिन राजेश के बहुत मनाने और उनका मान रखने के लिए वह चुनाव प्रचार में शामिल हुई थीं।( सेट पर गुमसुम रहते थे राजेश खन्ना, जुनियर और असिस्टेंट संग काका का था कुछ ऐसा व्यवहार )
-
बता दें कि इस चुनाव के बाद से ही राजेश और शत्रुघ्न के बीच मतभेद हुए थे, राजेश ने शत्रुघ्न सिन्हा से इसके बाद कभी संबंध सामान्य नहीं हो सके थे। (All Photos: Social Media)