-
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) और बीजेपी नेता (BJP Politician) हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ती हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में हिरोइनों के साथ होने वाले भेदभाव से वह नहीं लड़ सकीं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा भी इंडस्ट्री के डबल माइंडसेट की शिकार हो चुकी हैं। सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के साथ बातचीत में हेमा ने अपने इस दर्द को उजागर किया था। तो चलिए जानें ड्रीमगर्ल को किस बात का दुख था, जिसके कारण उन्होंने फिल्मों को न करने तक फैसला कर लिया था।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट थी, लेकिन अमिताभ बच्चन और जितेंद्र के साथ भी उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाई थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhay-deol-played-the-ceremony-of-dharmendra-hema-malini-daughters-sunny-deol-did-not-reach/1721971/ ">धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की बेटियों की शादी में इस एक्टर ने निभाई थी भाई की रस्म, ऐसे हैं सनी देओल संग ईशा के संबंध </a> )
-
हेमा मालिनी ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई थी, लेकिन हेमा इंडस्ट्री में हिरोइन और हीरो के बीच होने वाले भेदभाव से नहीं बच सकी थीं।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र से वह बहुत प्रभावित थीं। वह चाहती थीं कि उनकी शादी धर्मेंद्र जैसे ही लड़के हो , लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी कर लेंगी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/neha-kakkar-karan-mehta-shweta-tiwari-and-these-celebrities-were-shaken-by-the-pain-of-breakup/1753419/ ">इन सेलेब्रिटीज का ब्रेकअप था बेहद दर्दनाक, मारपीट और ताने ने तबाह कर दी थी खुशहाल जिंदगी </a> )
-
अमिताभ बच्चन और जितेंद्र की मां का रोल उन्हें ऑफर किया जाने लगा था। हेमा ने बताया कि ऐसे ऑफर सुनकर उन्होंने एक फैसला ले लिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-ran-away-from-the-studio-after-hearing-the-offer-of-raj-kapoor-film-then-zeenat-aman-got-a-chance/1748590/"> राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका </a> )
-
हेमा ने बताया कि उन्होंने तय किया कि यदि मां का रोल मिलेगा तो वह नहीं करेंगी, खास कर उन हीरो की मां का जिनकी वह कभी हिरोइन हुआ करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
हेमा ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम न करने का यही एक फैसला था उनका। उन्होंने बताया था कि यदि उन्हें सेंटर रोल मिले तो वह अब भी फिल्मों में का कर सकती हैं, लेकिन किसी अपने हमउम्र हीरो की मां नहीं बनेंगी। (All Photos: Social Media)
